UP Rape News. Image Source: Symbolic
रांची: First murdered and then raped the dead body, झारखंड की राजधानी रांची में एक मासूम बच्ची से रेप के बाद हत्या का सनसनीखेज पूर्ण मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने पुलिस के सामने अपना जुर्म कबूल करते हुए जो खुलासा किया वो रूह कंपा देने वाला है। दरअसल, आरोपी ने बताया कि नाबालिग बच्ची की हत्या करने के बाद उसने उसके शव के साथ भी रेप किया है।
वहीं अब इस मामले को लेकर जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि आरोपी और नाबालिग के बीच जान-पहचान थी। इसी वजह से आरोपी ने बिजूपाड़ा में लगे मेले के दौरान घूमने गई नाबालिग को एक अप्रैल को अगवा किया। इसके बाद उसके साथ रेप का प्रयास किया था। इसके बाद पुलिस से बचने के लिए आरोपी ने नाबालिग की गला दबाकर हत्या की और फिर रेप किया। दो अप्रैल को पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया।
आरोपी ने पुलिस को बताया कि एक अप्रैल को मेला के दौरान नाबालिग पारंपरिक परिधान में थी। इस वजह से उसने उसके माता-पिता को आइस्क्रीम खिलाने का झांसा देकर नाबालिग को अपने साथ ले गया। खाने-पीने के दौरान अंधेरा हो गया। आरोपी नाबालिग को लेकर हुटार गांव स्थित शितलाबार गेहूं के खेत में ले गया। वहां पर उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास किया।
मगर, नाबालिग ने इसका विरोध किया तो उसका गला दबाकर हत्या कर दी, फिर उसके साथ रेप किया। उसके शव को पुआल में छिपाकर साड़ी से ढक दिया। इसके बाद वह वहीं पर सो गया। अगले दिन दो अप्रैल की अहले सुबह जब वह भागने का प्रयास करने लगा तभी पुलिस पहुंची और आरोपी को पकड़ लिया। साथ ही उसकी निशानदेही पर नाबालिग का शव भी बरामद किया गया है।
Rape with dead body, वहीं नाबालिग का शव मिलने के बाद से ही ग्रामीण बेहद आक्रोशित हो गए। दो अप्रैल को सड़क पर उतरे और आरोपी को भीड़ के हवाले करने की बात पर अड़े थे। मौके पर पहुंचे खलारी डीएसपी और दूसरे पुलिस अफसरों ने सभी को समझा-बुझाकर वापस भेजा था। वहीं आक्रोशित ग्रामीणों के सड़क पर उतरने की वजह से रांची-डालटनगंज मार्ग कई घंटों तक जाम रहा।
इस मामले पर जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि मासूम की हत्या और फिर उसके साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी के खिलाफ सभी तरह के पुख्ता साक्ष्य इकट्ठा किया जा रहे हैं। अदालत के जरिए उसे कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाएगी।