सबसे पहले महंगाई और जीएसटी पर चर्चा हो, विपक्ष संसद चलाने के लिए तैयार: कांग्रेस

सबसे पहले महंगाई और जीएसटी पर चर्चा हो, विपक्ष संसद चलाने के लिए तैयार: कांग्रेस

  •  
  • Publish Date - July 21, 2022 / 08:24 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:51 PM IST

नयी दिल्ली, 21 जुलाई (भाषा) कांग्रेस ने संसद के दोनों सदनों में पिछले चार दिनों से बने गतिरोध के बीच बृहस्पतिवार को कहा कि महंगाई और खाद्य वस्तुओं पर जीएसटी लगाए जाने के विषय पर सबसे पहले चर्चा होनी चाहिए और अगर सरकार शुक्रवार को इसके लिए तैयार हो जाए तो विपक्ष भी सदन चलाने के लिए तैयार है।

संसद के दोनों सदनों में पिछले चार दिनों से इसी मुद्दे को लेकर विपक्षी दल हंगामा कर रहे हैं जिस कारण कार्यवाही बाधित हुई है।

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमारी एक ही मांग है कि महंगाई और खाद्य वस्तुओं पर जीएसटी लगाए जाने पर तत्काल चर्चा हो। राज्यसभा में नियम 267 के तहत यह मांग की जा रही है। नियमावली में यह प्रावधान है कि अगर महत्वपूर्ण विषय है तो उस पर सभी कामकाज रोककर चर्चा हो सकती है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमारी एक ही मांग है कि पहली चर्चा महंगाई और खाद्य वस्तुओं पर जीएसटी लगाए जाने पर हो। अगर सरकार शुक्रवार सुबह महंगाई और जीएसटी पर चर्चा के लिए तैयार है तो विपक्ष भी तैयार है। इसमें कोई शक नहीं होना चाहिए। हम संसद चलाना चाहते हैं। बाद में दूसरे विषय भी उठाए जाएंगे।’’

भाषा हक हक पवनेश

पवनेश