युवती का यौन शोषण करने पर पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

युवती का यौन शोषण करने पर पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

युवती का यौन शोषण करने पर पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
Modified Date: November 29, 2022 / 07:47 pm IST
Published Date: October 12, 2022 10:32 pm IST

जींद, 12 अक्टूबर (भाषा) हरियाणा के जींद जिले में एक युवती का यौन शोषण करने तथा जहरीला पदार्थ देने के आरोप में पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है । पुलिस ने इसकी जनकारी दी ।

सदर थाना सफीदो गांव की एक युवती ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि जनवरी 2017 में उसका संपर्क सफीदों में फोटो स्टेट की दुकान चलाने वाले रोझला गांव के राकेश के साथ हुआ।

युवती ने आरोप लगाया कि राकेश ने उसे झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया और उसके बाद से वह लगातार उसका यौन शोषण करता आ रहा है, जिसमें आरोपी के परिजनों ने भी उसका सहयोग किया है।

 ⁠

पुलिस ने उसके हवाले से बताया कि आरोपियों ने उसे जहर भी दिया लेकिन वह बच गयी।

उन्होंने बताया कि सदर थाना सफीदों पुलिस ने युवती की शिकायत पर राकेश सहित पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है ।

भाषा सं रंजन

रंजन


लेखक के बारे में