श्रीलंका के पुलिस अधिकारियों के लिए पांच दिवसीय आइटेक प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न

श्रीलंका के पुलिस अधिकारियों के लिए पांच दिवसीय आइटेक प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न

श्रीलंका के पुलिस अधिकारियों के लिए पांच दिवसीय आइटेक प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न
Modified Date: March 15, 2024 / 09:28 pm IST
Published Date: March 15, 2024 9:28 pm IST

जयपुर 15 मार्च (भाषा) जयपुर के ‘सेंट्रल ट्रेनिंग डिटेक्टिव इंस्टीट्यूट (सीडीटीआई) में श्रीलंका के पुलिस अधिकारियों के लिए पांच दिवसीय ‘आइटेक’ प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुक्रवार को समापन हुआ।

यह प्रशिक्षण कार्यक्रम भारत सरकार के विदेश मंत्रालय के साथ संयुक्त रूप से आयोजित किया गया था।

सीडीटीआई के निदेशक डॉ अमनदीप सिंह कपूर ने बताया कि पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में श्रीलंका के 20 पुलिस अधिकारियों ने अपराध दृश्य प्रबंधन और अपराध जांच पर प्रशिक्षण हासिल किया।

 ⁠

उन्होंने कहा कि यह पाठ्यक्रम पड़ोसी देशों के साथ विदेश मंत्रालय के ‘आईटीईसी’ कार्यक्रम के तहत द्विपक्षीय सहयोग के तहत चलाया जाता है।

एक सरकारी बयान में डॉ कपूर ने बताया कि प्रशिक्षण कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र के अवसर पर मुख्य अतिथि अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस ए सी बी हेमंत प्रियदर्शी ने कहा था कि ‘क्राइम सीन मैनेजमेंट’ का उद्देश्य किसी घटना स्थल से साक्ष्यों को नियंत्रित करना, संरक्षित करना, रिकॉर्ड करना और उन्हें पुनर्प्राप्त करना है।

प्रियदर्शी ने बताया कि अपराध स्थल पर प्रभुत्व और उसके बाद फॉरेंसिक अन्तर्द्रष्टि द्वारा अभियोजन मामले को मजबूत करना एक निर्विवाद मामले को सजा के योग्य बनाता है।

समापन समारोह के अवसर पर डॉ कपूर द्वारा श्रीलंका से आए पुलिसकर्मियों को प्रमाण पत्र वितरित किये गए।

भाषा कुंज

राजकुमार

राजकुमार


लेखक के बारे में