पणजी, 24 जनवरी (भाषा) गोवा विधानसभा के पांच दिवसीय सत्र की शुरुआत सोमवार से होगी और पहले दिन राज्यपाल बीएस कोश्यारी विधायकों को संबोधित करेंगे। विधानसभा अध्यक्ष राजेश पटनेकर ने यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि सत्र के लिए कुल 751 प्रश्न प्राप्त हुए हैं, जिनमें से 195 ”तारांकित” एवं 556 ”अतारांकित” प्रश्न शामिल हैं।
पटनेकर ने कहा कि सत्र के दौरान पांच निजी संकल्प, चार निजी विधेयक और छह सरकारी विधेयक पेश किए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि सत्र की कार्यवाही के दौरान कोविड-19 प्रोटोकॉल का सख्ती से अनुपालन किया जाएगा।
भाषा शफीक पवनेश
पवनेश