कोलकाता के पास विस्फोट में पांच घायल

कोलकाता के पास विस्फोट में पांच घायल

कोलकाता के पास विस्फोट में पांच घायल
Modified Date: January 10, 2023 / 06:38 pm IST
Published Date: January 10, 2023 6:38 pm IST

कोलकाता, 10 जनवरी (भाषा) कोलकाता के पास कमरहाटी में मंगलवार को एक दुकान के भीतर विस्फोट होने से कम से कम पांच लोग घायल हो गये। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस विस्फोट के कारणों का पता लगा रही है।

हालांकि, एक अधिकारी ने कहा कि यह गैस सिलेंडर विस्फोट या बम विस्फोट हो सकता है।

 ⁠

उन्होंने कहा, ‘‘घायल हुए पांच लोगों का एक अस्पताल में इलाज चल रहा है। इनमें से दो की हालत गंभीर लग रही है।’’

घटना उत्तर 24 परगना जिले में एक दुकान में अपराह्न करीब 12.15 बजे घटी, जहां रसोई गैस सिलेंडर कथित रूप से अवैध तरीके से भरे जाते थे।

भाषा वैभव दिलीप

दिलीप


लेखक के बारे में