अस्पताल में लगी भीषण आग, डॉक्टर दंपति समेत इतने लोग जिंदा जले, मची अफरातफरी
Massive Fire in Hospital: Five people died in the fire in the residential complex of the hospital, अस्पताल के आवासीय परिसर में आग लगने से पांच लोगों की मौत।
Five people died in the fire in the residential complex of the hospital
Massive Fire in Hospital: झारखंड। धनबाद के एक अस्पताल के आवासीय परिसर में आग लगने से पांच लोगों की मृत्यु हो गयी। बताया जा रहा है कि अब तक यह पुष्टि की गई है कि 6 लोग में डॉक्टर, उनकी पत्नी, उनका भतीजा, एक अन्य रिश्तेदार और घरेलू नौकर शामिल हैं।
#WATCH धनबाद के एक अस्पताल के आवासीय परिसर में आग लगने से पांच लोगों की मृत्यु हो गयी। मृतकों में डॉक्टर, उनकी पत्नी और घरेलू सहायिका शामिल हैं: SSP धनबाद संजीव कुमार, झारखंड pic.twitter.com/Ac6nLnfXt7
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 28, 2023
Massive Fire in Hospital: बता दें कि बैंक मोड़ थाना इलाके में टेलिफोन एक्सचेंज रोड पर मौजूद हाजरा क्लिनिक में भीषण आग लगने की घटना घटी है। इस अगलगी की घटना में डॉक्टर दंपति समेत पांच लोगों की मौत हो गई है। आग लगने की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस और दमकल की टीम पहुंची और काफी मुश्किल के बाद आग पर काफी हद तक काबू पाया जा सका है। दमकल की टीम ने कहा कि अगर उन्हें सूचना पहले मिली होती तो वो बहुत कुछ कर सकते थे। फिलहाल 5 पुरूषों, 2 महिलाओं और 2 कुत्तों को रेस्क्यू किया गया। एक कुत्तें की मृत्यु हो गई है, बाकियों को अस्पताल भेजा गया।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Facebook



