तेलंगाना में गोदावरी नदी में पांच किशोरों की डूबने से मौत

तेलंगाना में गोदावरी नदी में पांच किशोरों की डूबने से मौत

तेलंगाना में गोदावरी नदी में पांच किशोरों की डूबने से मौत
Modified Date: June 15, 2025 / 05:58 pm IST
Published Date: June 15, 2025 5:58 pm IST

करीमनगर (तेलंगाना) 15 जून (भाषा) बासर स्थित एक मंदिर जाने से पहले रविवार को गोदावरी नदी में स्नान कर रहे पांच किशोर डूब गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

भइंसा के सहायक पुलिस अधीक्षक (एएसपी) अविनाश कुमार के अनुसार, हैदराबाद से लगभग 20 लोगों का एक समूह प्रसिद्ध ज्ञान सरस्वती मंदिर में पूजा-अर्चना करने के लिए बासर गया था।

उन्होंने बताया कि मंदिर जाने से पहले समूह के पांच किशोर स्नान के लिए नदी में उतरे। नदी का जल स्तर अचानक बढ़ गया, जिसके चलते पांच किशोर नदी की तेज धारा में बह गए।

 ⁠

कुमार ने बताया कि बचाव दल ने शवों को बरामद कर लिया और उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

उन्होंने बताया कि घटना के सिलसिले में एक मामला दर्ज किया गया है।

भाषा

शुभम सुभाष

सुभाष


लेखक के बारे में