गुरुग्राम में 22वीं मंजिल की बालकनी से गिरकर पांच साल के बच्चे की मौत

गुरुग्राम में 22वीं मंजिल की बालकनी से गिरकर पांच साल के बच्चे की मौत

गुरुग्राम में 22वीं मंजिल की बालकनी से गिरकर पांच साल के बच्चे की मौत
Modified Date: November 16, 2025 / 07:59 pm IST
Published Date: November 16, 2025 7:59 pm IST

गुरुग्राम (हरियाणा), 16 नवंबर (भाषा) गुरुग्राम के सेक्टर 62 में एक बहुमंजिला सोसायटी की 22वीं मंजिल की बालकनी से गिरकर पांच वर्षीय एक बच्चे की मौत हो गई। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार, यह घटना पायनियर प्रेसिडिया सोसायटी में शनिवार शाम करीब साढ़े पांच बजे घटी। उस वक्त रुद्र तेज सिंह (पांच) घरेलू सहायिका की देखरेख में घर पर था।

पुलिस के अनुसार पांच वर्षीय रुद्र सोसायटी के मैदान में खेलने के बाद घरेलू सहायिका के साथ घर लौटा था, तभी यह हादसा हुआ। उस समय उसके पिता प्रकाश चंद्र (पेशे से बिल्डर) और मां (चिकित्सक) अपने घर पर नहीं थे।

 ⁠

पुलिस का कहना है कि लिफ्ट से बाहर निकलते ही वह फ्लैट के अंदर भागा और मुख्य द्वार अंदर से बंद हो गया। इससे घरेलू सहायिका अंदर नहीं आ सकी। खुद को अकेला पाकर बच्चा फ्लैट की बालकनी में गया और मदद के लिए आवाज लगाने कपड़े सुखाने वाले ढांचे चढ़ गया।

पुलिस ने बताया कि इस दौरान बच्चे का संतुलन बिगड़ गया और वह 22वीं मंजिल स्थित फ्लैट की बालकनी से नीचे गिर गया।

सोसायटी में रहने वाले लोग बच्चे को एक निजी अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह एक दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना थी। उन्होंने बताया कि पुलिस ने घटना की रिपोर्ट दर्ज कर ली है और रविवार को पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।

भाषा

शुभम राजकुमार

राजकुमार


लेखक के बारे में