Floods in Libya : इस देश में बाढ़ से हुई 5300 से ज्यादा लोगों की मौत, विदेश मंत्री एस जयशंकर ने जताया दुख, देखें पूरी अपडेट
Floods in Libya Update: लीबिया में 'डेनियल' के बाद आई बाढ़ ने तबाही रखा है। अब तक बाढ़ के कारण करीब 5300 से ज्यादा लोगों की मौत...
31 people died due to flood in Somalia
Floods in Libya Update : नई दिल्ली। उत्तरी अफ्रीकी देश लीबिया में विनाशकारी तूफान ‘डेनियल’ के बाद आई बाढ़ ने तबाही रखा है। अब तक बाढ़ के कारण करीब 5300 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि दस हजार से अधिक लोग अब भी लापता है। ऐसे में मृतकों की संख्या में अभी बढ़ोतरी हो सकती है। रिपोर्ट के अनुसार, बाढ़ का कहर लीबिया के पूर्वी इलाके में देखने को मिला है, जहां डर्ना शहर पूरी तरह तबाह हो गया है।
Floods in Libya Update : विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बुधवार को लीबिया के प्रति एकजुटता व्यक्त की। लीबिया में भारी बाढ़ के कारण हजारों लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। जयशंकर ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर पोस्ट कर कहा, ‘‘लीबिया में भारी बाढ़ के कारण हुई लोगों की मौत से बेहद दुखी हूं। हमारी सहानुभूति पीड़ित परिवारों और आपदा से प्रभावित सभी लोगों के साथ है। इस कठिन समय में लीबिया के लोगों के साथ अपनी एकजुटता व्यक्त करें।’’ भूमध्यसागरीय तूफान ‘डेनियल’ के कारण पूर्वी लीबिया के कई शहर विनाशकारी बाढ़ की चपेट में हैं, यहां अब तक 5,100 से अधिक लोग अपनी जा गंवा चुके हैं।
Deeply saddened by the loss of lives due to the heavy floods in Libya. Our sympathies are with the families of the victims and with all those affected by the calamity.
Express our solidarity with the people of Libya in this difficult time.
— Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) September 13, 2023
बांध टूटने के बाद बाढ़ ने मचाई तबाही
पूर्वी लीबिया के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि 1,000 से अधिक लाशें एकत्र की गईं, जिनमें से अब तक कम से कम 700 को दफनाया जा चुका है। डर्ना के एम्बुलेंस प्राधिकरण ने 2,300 लोगों की मौत की पुष्टि की है। गौरतलब है कि रविवार रात डेर्ना और पूर्वी लीबिया के अन्य हिस्सों में बाढ़ ने जमकर तबाही मचाई। रिपोर्ट के अनुसार, जैसे ही तूफान ने तट पर दस्तक दी, डर्ना निवासियों ने कहा कि उन्होंने जोरदार विस्फोटों की आवाज सुनी और महसूस किया कि शहर के बाहर के बांध ढह गए हैं।

Facebook



