असम, पश्चिम बंगाल और बिहार समेत देश के कई हिस्सों में बाढ़ ने लोगों का जीना मुहाल कर रखा है. तेज बारिश और बाढ़ की वजह से लाखों लोग प्रभावित हुए हैं. इस बीच असम के नागांव के कालियाबोर में एक नदी पर बना पुल बाढ़ की वजह से टूट गया. इससे वहां के लोगों का संपर्क दूसरे इलाकों से टूट गया है. असम के 15 जिलों के 781 गांवों में बाढ़ से हालात बिगड़ गए हैं. वहीं पड़ोसी राज्य बिहार में भी बाढ़ से स्थिति भयावह हो गई है. अररिया, सुपौल, किशनगंज, कटिहार, सीतामढ़ी, पूर्वी चम्पारण और पछ्चिमी चंपारण जिलों के करीब दो दर्जन से ज्यादा प्रखंडों में स्थिति भयावह है. अररिया का जोगबनी स्टेशन बाढ़ में पूरी तरह डूब चुका है. इसके अलावा अररिया, किशनगंज, कटिहार और पूर्वी चंपारण में कई जगहों पर रेल ट्रैक पर बाढ़ का पानी बह रहा है। इस वजह से रेल यातायात बाधित हुई है.
Meeting on CM Face: आज संसदीय दल की बैठक को…
2 hours agoउप्र : चचेरे भाई की हत्या के दोषी चार सगे…
9 hours ago