जनता की सेवा के लिए ‘राम राज्य’ की संकल्पना से प्रेरित 10 सिद्धांतों का पालन कर रहे हैं: केजरीवाल
जनता की सेवा के लिए ‘राम राज्य’ की संकल्पना से प्रेरित 10 सिद्धांतों का पालन कर रहे हैं: केजरीवाल
नयी दिल्ली, 10 मार्च (भाषा) दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को कहा कि दिल्ली के लोगों की सेवा करने के लिए उनकी सरकार ‘राम राज्य’ की संकल्पना से प्रेरित 10 सिद्धांतों का पालन कर रही है।
read more: ममता बनर्जी ने नंदीग्राम सीट से दाखिल किया नामांकन, पूर्व सहयोगी सुवेंदु अधिक…
केजरीवाल ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण होते ही उनकी सरकार बुजुर्गों को उसके दर्शन करने के लिए भेजेगी।
विधानसभा के बजट सत्र में उप राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘ मैं भगवान राम और हनुमान का भक्त हूं। हम दिल्ली की जनता की सेवा के लिए राम राज्य की संकल्पना से प्रेरित 10 सिद्धांतों का पालन कर रहे हैं।’’
उन्होंने कहा कि हम जिन सिद्धांतों का पालन कर रहे हैं उनमें खाद्य पदार्थ मुहैया कराना, चिकित्सा देखभाल, बिजली, पानी उपलब्ध कराना, रोजगार, आवास, महिला सुरक्षा और बुजुर्गों को सम्मान देना शामिल हैं।
read more: विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका, सीनियर कांग्रेस नेता …
केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में कोई भूखा ना सोए। हर बच्चा, चाहे वह किसी भी तबके का हो उसे अच्छी शिक्षा मिले।
मुख्यमंत्री ने कहा कि अमीर या गरीब हर किसी को सर्वश्रेष्ठ स्वास्थ्य सेवाएं मिलें।
उन्होंने कहा, ‘‘ हमने सरकारी अस्पतालों की हालत सुधारी है और मोहल्ला क्लिनिक की स्थापना करना भी इसी दिशा में उठाया गया कदम है।’’
मुख्यमंत्री ने दिल्लीवासियों से कोविड-19 टीकाकरण अभियान में हिस्सा लेने की भी अपील की।
read more: पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस के लिए ‘करो या मरो’…
उन्होंने दिल्ली विधानसभा के सदस्यों से भी अस्पताल जाकर कतार में खड़े होकर आम लोगों की तरह टीका लगवाने की अपील की।


Facebook


