एयर स्ट्राइक के बाद विदेश मंत्रालय की प्रेस कॉन्फ्रेंस,कई आतंकी कमांडर के साथ जैश प्रमुख के साले की भी मौत
एयर स्ट्राइक के बाद विदेश मंत्रालय की प्रेस कॉन्फ्रेंस,कई आतंकी कमांडर के साथ जैश प्रमुख के साले की भी मौत
नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर के पुलवामा में 40 जवानों की शहादत का बदला लेते हुए भारत की वायुसेना ने नियंत्रण रेखा पार कर पाक आतंकी के ठिकानों पर बमबारी जारी कर दी है। इस मामले में और अधिक जानकारी देते हुए विदेश मंत्रालय के सचिव विजय गोखले ने प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर विस्तार से जानकारी दी। प्रेस कांफ्रेंस में गोखले ने कहा कि भारत ने बालाकोट पर असैन्य कार्रवाई की। जिसके तहत जैश के कई ठिकाने नष्ट हो गए हैं। कई आतंकी कमांडर के साथ ही साथ उसके जैश प्रमुख के साले की भी मौत की पुष्टि हुई है।
#WATCH: Foreign secretary Vijay Gokhale briefs the media in Delhi https://t.co/Th0TjwO99o
— ANI (@ANI) February 26, 2019
कॉन्फ्रेंस के दौरान गोखले ने कहा कि पाकिस्तान हमेशा से कहता रहा है कि वह अपनी जमीन का इस्तेमाल आतंकवाद के लिए नहीं होने देता है लेकिन ऐसा दिख नहीं रहा था। इसलिए हमने उन आतंकी ठिकानों को नष्ट कर दिया। इस अभियान में आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के कई आतंकियों, ट्रेनरों और फिदायीन हमलावरों को मार गिराया गया है। बालाकोट कैंप जैश का कमांडर मौलाना युसूफ अजहर चला रहा था। पुलवामा हमले को इसी आतंकी संगठन ने करवाया था।इसी बात का बदला लेते हुए भारत ने जेईएम के सबसे बड़े कैंप पर निशाना साधा है।और पाकिस्तान की पनाह में रह रहे आतंकियों के ठिकानों पर भारत ने असैन्य कार्रवाई के जरिए आतंकियों के ठिकानों को नष्ट कर दिया है।
IAF Sources: At 0330 hours on 26th February a group of Mirage 2000 Indian Fighter jets struck a major terrorist camp across the LoC
and completely destroyed it. pic.twitter.com/RlxTJ4e3AF— ANI (@ANI) February 26, 2019

Facebook



