विदेश सचिव विक्रम मिसरी 27 से 29 मई तक अमेरिका के दौरे पर रहेंगे

विदेश सचिव विक्रम मिसरी 27 से 29 मई तक अमेरिका के दौरे पर रहेंगे

विदेश सचिव विक्रम मिसरी 27 से 29 मई तक अमेरिका के दौरे पर रहेंगे
Modified Date: May 26, 2025 / 09:06 pm IST
Published Date: May 26, 2025 9:06 pm IST

नयी दिल्ली, 26 मई (भाषा) विदेश सचिव विक्रम मिसरी मंगलवार से अमेरिका के तीन दिवसीय दौरे पर रहेंगे।

विदेश मंत्रालय ने बताया कि फरवरी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की वाशिंगटन यात्रा के बाद मिसरी अमेरिका का दौरा कर रहे हैं।

विदेश मंत्रालय के मुताबिक, “विदेश सचिव विक्रम मिसरी 27 से 29 मई को वाशिंगटन डीसी का दौरा करेंगे और अमेरिकी प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात करेंगे।”

 ⁠

एक बयान में बताया गया, “यह दौरा फरवरी में प्रधानमंत्री की अमेरिका यात्रा के बाद हो रहा है। फरवरी में दोनों पक्षों ने 21वीं सदी के लिए भारत-अमेरिका कॉम्पैक्ट (सैन्य साझेदारी, तीव्र व्यापार और प्रौद्योगिकी के लिए अवसरों को बढ़ावा देना) शुरू किया था।”

भाषा जितेंद्र दिलीप

दिलीप


लेखक के बारे में