इस राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री ने थामा तृणमूल कांग्रेस का दामन, 10 अन्य लोग भी पार्टी में हुए शामिल

Former Chief Minister of this state joined Trinamool Congress, 10 other people also joined the party

इस राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री ने थामा तृणमूल कांग्रेस का दामन, 10 अन्य लोग भी पार्टी में हुए शामिल
Modified Date: November 29, 2022 / 08:01 pm IST
Published Date: September 29, 2021 5:02 pm IST

कोलकाता: गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री और विधायक लुईजिन्हो फलेरियो ने आज तृणमूल कांग्रेस का दामन थाम लिया है। उनके साथ 10 लोग पार्टी में शामिल हुए हैं। इस दौरान फलेरियो ने कहा कि मैंने आज पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात की और मैं खुश हूं कि आज मैं टीएमसी में शामिल हुआ हूं। टीएमसी में शामिल होने के पीछे मेरा मुख्य मिशन भाजपा को हराना है।

read more : सिब्बल ने कांग्रेस पर उठाए सवाल, अध्यक्ष न होना दुर्भाग्य..CWC बैठक बुलाने की मांग

फलेरियो ने सोमवार को राज्य विधानसभा सदस्यता और कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था। जिसके बाद टीएमसी शामिल होने की खबर लगातार चल रही थी। फलेरियो नवेलिम विधानसभा सीट से विधायक थे। उन्हें अगले साल होने वाले राज्य चुनावों के मद्देनजर गोवा कांग्रेस की प्रचार समिति का प्रमुख बनाया गया था।

 ⁠

read more : मात्र 100 रुपये में सोना खरीदने का सुनहरा मौका! त्योहारी सीजन में सभी ब्रांड दे रहे शानदार ऑफर

बता दें कि फलेरियो के इस्तीफे के साथ 40 सदस्यीय सदन में कांग्रेस विधायकों की संख्या घटकर चार हो गई है। 2017 के राज्य विधानसभा चुनावों में कांग्रेस ने 17 सीटें जीती थीं, लेकिन बाद में कई विधायकों ने पार्टी से इस्तीफा दे दियाय। जुलाई 2019 में, 10 विधायकों ने पार्टी छोड़ दी और सत्तारूढ़ बीजेपी में शामिल हो गए थे।


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।