पूर्व सीएम ने कहा- लखनलाल साहू से जवाब मांगा गया है, कार्रवाई की जाएगी

पूर्व सीएम ने कहा- लखनलाल साहू से जवाब मांगा गया है, कार्रवाई की जाएगी

  •  
  • Publish Date - April 4, 2019 / 08:01 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:57 PM IST

बिलासपुर। बिलासपुर सांसद लखनलाल साहू के द्वारा दिए गए बयान के बाद अब छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम रमन सिंह का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा है कि, लखनलाल साहू को नोटिस देकर जवाब मांगा गया है। पूर्व सीएम ने कहा है कि जवाब मिलने के बाद कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें:बीजेपी नेता रामेश्वर शर्मा ने कहा- ‘कमलनाथ सर क्या सलमान खान पर FIR करेंगे’?

रमन सिंह ने कहा है कि, एक निजी चैनल द्वारा बीजेपी को बदनाम करने की साजिश की जा रही है, और लखन साहू का जवाब मिलने के बाद मामले की जांच की जाएगी। इसके साथ ही कहा कि मामला स्पष्ट होने के बाद कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें:मद्रास हाईकोर्ट ने की टिक टॉक को बैन करने की मांग, एप में पोर्न वीडियोज होने का 

बता दें कि, सासंद लखन साहू ने एक निजी चैनल के स्टिंग ऑपरेशन में कहा था कि नरेंद्र मोदी पहली बार प्रधानमंत्री बने हैं, सीएम और पीएम में फर्क नहीं समझ पाएं, और नोटबन्दी पर मिस-गाइड हुए। इस दौरान उन्होंने ये भी कहा कि मेरी गाड़ी कौन रोकेगा मैं खुद ,अपनी गाड़ी में लाना ले जाना करता हूं।