कर्नाटक में पूर्व मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टर समेत तीन नवनियुक्त एमएलसी ने ली शपथ

कर्नाटक में पूर्व मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टर समेत तीन नवनियुक्त एमएलसी ने ली शपथ

  •  
  • Publish Date - July 3, 2023 / 03:20 PM IST,
    Updated On - July 3, 2023 / 03:20 PM IST

बेंगलुरु, तीन जुलाई (भाषा) पूर्व मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टर, कर्नाटक के मंत्री और कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव एन.एस. बोसराजू और पार्टी नेता तिप्पन्नप्पा कामकनूर ने सोमवार को कार्नाटक विधान परिषद के सदस्य (एमएलसी) के रूप में शपथ ली।

मुख्यमंत्री सिद्धरमैया, विधान परिषद के सभापति बसवराज होरत्ती और कानून एवं विधायी कार्यमंत्री एच.के. पाटिल समेत अन्य लोग इस मौके पर मौजूद थे।

विधान परिषद के नये सदस्य 30 जून को हुए चुनाव में निर्विरोध निर्वाचित हुए थे, क्योंकि विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और जनता दल (सेक्युलर) ने अपने उम्मीदवार नहीं खड़े किये थे।

एमएलसी की सीट बाबूराव चिंचनसूर, आर. शंकर और लक्ष्मण सावदी के इस्तीफे के बाद से रिक्त थी, जिन्होंने मई में विधानसभा चुनाव लड़ा था।

हालांकि, सावदी तो चुनाव जीत गये पर चिंचनसूर और शंकर को पराजय का सामना करना पड़ा।

राज्य की 224 सदस्यीय विधानसभा में कांग्रेस ने 135 सीट पर जीत दर्ज की जबकि भाजपा को 66 और जद(एस) को 19 सीट पर जीत मिली।

शेट्टर पूर्व में 12 जुलाई, 2012 से 10 महीनों तक भाजपा सरकार के मुख्यमंत्री के रूप में सेवा दे चुके हैं। वह विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता और विधानसभा अध्यक्ष के रूप में भी सेवा दे चुके हैं।

लेकिन भाजपा के टिकट देने से इनकार के बाद विधानसभा चुनाव से पहले शेट्टर कांग्रेस में शामिल हो गये।

हालांकि, कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में चुनावी मैदान में उतरे शेट्टर को हुबली-धारवाड़ केंद्रीय विधानसभा सीट पर हार का सामना करना पड़ा।

भाषा संतोष नरेश

नरेश