केरल के पूर्व मंत्री रघुचंद्रबल का निधन
केरल के पूर्व मंत्री रघुचंद्रबल का निधन
तिरुवनंतपुरम, आठ नवंबर (भाषा) तिरुवनंतपुरम में वरिष्ठ कांग्रेस नेता एम.आर. रघुचंद्रबल का बीमारी के कारण यहां एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। पार्टी सूत्रों ने शनिवार को यह जानकारी दी।
वह 75 वर्ष के थे।
पूर्व आबकारी मंत्री रघुचंद्रबल ने दशकों पहले राजनीति में कदम रखा था। वह 1980 से कुछ वर्षों तक कांजीरामकुलम पंचायत के अध्यक्ष रहे।
रघुचंद्रबल दो बार विधायक रहे। उन्होंने 1980 और 1991 में राज्य विधानसभा में कोवलम और पारश्शला निर्वाचन क्षेत्रों का प्रतिनिधित्व किया।
उन्होंने 1991 से 1995 तक के. करुणाकरण की सरकार में आबकारी मंत्री के रूप में कार्य किया।
पार्टी सूत्रों ने बताया कि अपने व्यस्त राजनीतिक जीवन के बीच वह कविताएं और नाटक लिखने के साथ उनका मंचन करने के लिए भी समय निकाल लिया करते थे।
रघुचंद्रबल के परिवार में उनकी पत्नी और दो बच्चे हैं।
भाषा प्रचेता प्रशांत
प्रशांत

Facebook



