Former minister Ananta Das passes away: पूर्व मंत्री अनंत दास का निधन, राष्ट्रपति और मुख्यमंत्री ने जताया शोक

Former Odisha minister Ananta Das passes away: ओडिशा के पूर्व मंत्री अनंत दास का निधन; राष्ट्रपति, मुख्यमंत्री ने शोक व्यक्त किया

Former minister Ananta Das passes away: पूर्व मंत्री अनंत दास का निधन, राष्ट्रपति और मुख्यमंत्री ने जताया शोक

Former Odisha minister Ananta Das passes away, image source: ibc24

Modified Date: March 9, 2025 / 04:00 pm IST
Published Date: March 9, 2025 3:51 pm IST
HIGHLIGHTS
  • पूर्व उच्च शिक्षा और उद्योग मंत्री कुछ समय से बीमार थे
  • अनंत दास 2004, 2009, 2014 और 2019 में विधायक रहे

भुवनेश्वर/बालासोर : ओडिशा के पूर्व मंत्री अनंत दास का रविवार तड़के 85 वर्ष की आयु में निधन हो गया। वह काफी समय से उम्र संबंधी बीमारियों से जूझ रहे थे। पूर्व मंत्री के परिवार ने यह जानकारी दी। दास के परिवार में उनकी पत्नी, तीन बेटे और एक बेटी हैं। उनके बेटे विश्वजीत दास ने बताया कि पूर्व उच्च शिक्षा और उद्योग मंत्री कुछ समय से बीमार थे और भुवनेश्वर में अपने सरकारी आवास पर सुबह करीब पौने चार बजे उन्होंने अंतिम सांस ली।

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी और अन्य नेताओं ने चार बार विधायक रहे अनंत दास के निधन पर शोक व्यक्त किया। मुर्मू ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा, ‘‘ओडिशा सरकार में मंत्री रहे अनंत दास के निधन के बारे में जानकर दुख हुआ। उन्होंने ओडिशा के लोगों के लिए काम किया। उनके परिवार, दोस्तों और समर्थकों के प्रति मेरी संवेदनाएं।’’ अपने शोक संदेश में माझी ने कहा कि दास एक लोकप्रिय नेता और एक योग्य प्रशासक थे। उन्होंने कहा, ‘‘राज्य ने एक समर्पित और मिलनसार नेता खो दिया है।’’

दास के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए बीजू जनता दल (बीजद) के अध्यक्ष एवं विपक्ष के नेता नवीन पटनायक ने कहा कि उन्हें लंबे समय तक एक जनप्रतिनिधि के रूप में उनके काम के लिए याद किया जाएगा। पटनायक ने ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा, ‘‘मैं इस दुख की घड़ी में शोकसंतप्त परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं और उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करता हूं।’’

 ⁠

बीजद नेता और भोगराई से विधायक गौतमबुद्ध दास ने कहा, ‘‘भोगराई ने अपने दिग्गज नेता को खो दिया। क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए उनके योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा।’’ अनंत दास 2004, 2009, 2014 और 2019 में बीजद के टिकट से बालासोर जिले के भोगराई निर्वाचन क्षेत्र से ओडिशा विधानसभा के लिए चुने गए थे। वह विधानसभा में बीजद के मुख्य सचेतक भी रहे।

read more: UP Crime News: जमीन विवाद में बुजुर्ग की हत्या, परिजनों पर भी किया गया हमला, घटना का वीडियो आया सामने

read more:  आईफा 2025 : राज मंदिर सिनेमा में ‘शोले’ की विशेष स्क्रीनिंग में शामिल हुए रमेश सिप्पी


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com