पश्चिम बंगाल के पूर्व मंत्री उपेन किस्कू का निधन
पश्चिम बंगाल के पूर्व मंत्री उपेन किस्कू का निधन
कोलकाता, 25 दिसंबर (भाषा) पश्चिम बंगाल के पूर्व मंत्री उपेन किस्कू का बांकुड़ा के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। मार्कस्वादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
पार्टी ने बताया कि बुधवार रात उन्होंने अंतिम सांस ली। वह73 वर्ष के थे।
माकपा के अनुसार सिर पर गंभीर चोट लगने के बाद किस्कू का एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था। उन्हें यह चोट घर पर गिरने के कारण लगी थी।
बांकुड़ा के रायपुर से सात बार विधायक रहे आदिवासी नेता किस्कू वाम मोर्चा सरकार में मंत्री भी रह चुके थे। उन्होंने अनुसूचित जाति (एसटी), अनुसूचित जनजाति (एसटी) और अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) कल्याण जैसे विभागों की जिम्मेदारी संभाली थी।
भाषा
राखी राजकुमार
राजकुमार

Facebook



