महाकाल मंदिर की आधारशिला जनवरी के दूसरे सप्ताह में रखी जाएगी : ममता बनर्जी

महाकाल मंदिर की आधारशिला जनवरी के दूसरे सप्ताह में रखी जाएगी : ममता बनर्जी

महाकाल मंदिर की आधारशिला जनवरी के दूसरे सप्ताह में रखी जाएगी : ममता बनर्जी
Modified Date: December 29, 2025 / 07:17 pm IST
Published Date: December 29, 2025 7:17 pm IST

कोलकाता, 29 दिसंबर (भाषा) पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को घोषणा की कि राज्य के सबसे बड़े महाकाल मंदिर की आधारशिला जनवरी के दूसरे सप्ताह में रखी जाएगी।

उन्होंने कहा कि इसके लिए आवश्यक धनराशि की व्यवस्था कर ली गई है और तैयारियां की जा रही हैं। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि शेष विवरण को अंतिम रूप देने के लिए जल्द ही एक बैठक की जाएगी।

यह घोषणा सिलीगुड़ी में महाकाल मंदिर के संबंध में उनके द्वारा की गई पिछली घोषणा के बाद आई है, जो प्रमुख धार्मिक पहलों को बढ़ावा देने पर राज्य सरकार के निरंतर ध्यान केंद्रित करने का संकेत देती है।

 ⁠

यहां न्यू टाउन में देवी दुर्गा को समर्पित सांस्कृतिक परिसर ‘दुर्गा आंगन’ के आधारशिला समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने महाकाल मंदिर के लिए भूमि का निरीक्षण पहले ही कर लिया है।

उन्होंने कहा, ‘‘मैं आपको एक खुशखबरी दे रही हूं। हम जनवरी के दूसरे सप्ताह में महाकाल मंदिर की नींव रखेंगे। मैंने पूजा के दौरान ही यह तारीख तय कर ली थी।’’

भाषा गोला नरेश

नरेश


लेखक के बारे में