पलामू में पिस्तौल के साथ चार आपराधी गिरफ्तार
पलामू में पिस्तौल के साथ चार आपराधी गिरफ्तार
मेदिनीनगर (झारखंड), 20 मई (भाषा) पलामू जिले के हुसैनाबाद में बृहस्पतिवार को गाड़ियों की विशेष जांचल के दौरान पुलिस ने पिस्तौल के साथ चार अपराधियों को गिरफ्तार किया।
हुसैनाबाद के अनुमंडल पुलिस अधिकारी पूज्य प्रकाश ने बताया कि गिरफ्तार अपराधकर्मी दो अलग-अलग मोटरसाइिकलों से हुसैनाबाद के मुख्य रास्ते से गुजर रहे थे तभी वाहन जांच अभियान के दौरान वे धर लिये गये।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों के पास मोटरसाइकिल से भ्रमण करने के दस्तावेज नहीं थे। संदेह होने पर उनकी तलाशी ली गई तब उनमें से एक के पास कमर में बंधा हुआ एक पिस्तौल कारतूस के साथ बरामद किया गया।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आपराधिक तत्वों से पुलिस विशेष पूछताछ कर रही है। चारों अपराधकर्मी 20 से 26 वर्ष के हैं।
भाषा, सं, इन्दु, राजकुमार
राजकुमार

Facebook



