बैनर लगाने को लेकर झड़प के बाद चार प्राथमिकियां दर्ज, मुख्यमंत्री ने जांच के आदेश दिए

बैनर लगाने को लेकर झड़प के बाद चार प्राथमिकियां दर्ज, मुख्यमंत्री ने जांच के आदेश दिए

बैनर लगाने को लेकर झड़प के बाद चार प्राथमिकियां दर्ज, मुख्यमंत्री ने जांच के आदेश दिए
Modified Date: January 2, 2026 / 07:10 pm IST
Published Date: January 2, 2026 7:10 pm IST

बल्लारी (कर्नाटक), दो जनवरी (भाषा) कर्नाटक के बल्लारी में वाल्मीकि प्रतिमा के अनावरण कार्यक्रम से पहले बैनर लगाने को लेकर हुई हिंसक झड़पों के सिलसिले में चार प्राथमिकियां दर्ज की गई है जिनमें से एक भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधायक जनार्दन रेड्डी के खिलाफ है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

बृहस्पतिवार को हुई इस झड़प में एक व्यक्ति की मौत भी हो गई। मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं।

पुलिस ने बताया कि बल्लारी में भाजपा विधायक जनार्दन रेड्डी और कांग्रेस विधायक भरत रेड्डी के समर्थकों के बीच बैनर लगाने को लेकर हुई कथित झड़प के एक दिन बाद शुक्रवार को स्थिति शांतिपूर्ण बनी रही, हालांकि सुरक्षा बढ़ा दी गई थी।

 ⁠

पुलिस ने बताया कि भाजपा विधायक जनार्दन रेड्डी, पूर्व मंत्री बी. श्रीरामुलु और अन्य के खिलाफ मामले दर्ज किए गए हैं।

पुलिस अधीक्षक (प्रभारी) रंजीत कुमार बंडारू ने बताया कि बृहस्पतिवार को हावम्भवी क्षेत्र में जनार्दन रेड्डी के आवास के सामने वाल्मीकि की प्रतिमा के अनावरण से संबंधित एक बैनर लगाने को लेकर जनार्दन रेड्डी, श्रीरामुलु के समर्थकों और स्थानीय कांग्रेस विधायक भरत रेड्डी के समर्थकों के बीच विवाद हो गया।

उन्होंने कहा, “पत्थरबाजी हुई और दुर्घटनावश गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जिससे अफरा-तफरी मच गई। बाद में पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर कर स्थिति पर काबू पाया।”

एसपी ने बताया कि मृतक राजशेखर रेड्डी का पोस्टमार्टम करा दिया गया है और अंतिम संस्कार के लिए आवश्यक बंदोबस्त किए गए हैं।

पुलिस की कथित विफलता के आरोपों को खारिज करते हुए पुलिस अधीक्षक ने कहा कि हालात अचानक उग्र होने के कारण शुरुआत में स्थिति नियंत्रण में नहीं आ सकी, लेकिन बाद में हालात संभाल लिए गए।

प्रारंभिक जांच के मुताबिक, राजशेखर रेड्डी को लगी गोली पुलिस के असलहा की नहीं थी।

उन्होंने कहा, ‘‘हमें पता चला है कि गोली निजी हथियार से चलाई गई थी। हम इसकी जांच कर रहे हैं। फॉरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला (एफएसएल) टीम भी जांच कर रही है। जानकारी साझा की जाएगी।’’

उन्होंने बताया कि जुटाए गए वीडियो फुटेज का विश्लेषण किया जा रहा है।

पुलिस ने कहा, ‘‘राजशेखर रेड्डी की मृत्यु के बाद भरत रेड्डी समर्थकों की शिकायत पर हत्या का मामला दर्ज किया गया है, सतीश रेड्डी की ओर से हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया है, एक व्यक्ति ने जनार्दन रेड्डी के खिलाफ अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति का मामला दर्ज कराया है, और घटना में शामिल सभी लोगों के खिलाफ पुलिस द्वारा स्वतः संज्ञान लेते हुए दर्ज किया गया मामला। जांच जारी है।’’

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) आर. हितेंद्र ने कहा कि अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

उन्होंने कहा, ‘‘अब तक पांच बंदूकें जब्त की गई हैं और यह जांच की जा रही है कि किन हथियारों के लाइसेंस वैध थे और किन नियमों का उल्लंघन हुआ। पुलिस की संभावित चूक की भी जांच की जाएगी।’’

बेंगलुरु में मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘यह पता लगाया जाना जरूरी है कि गोली किसकी बंदूक से चली…मैंने जांच के निर्देश दिए है। ’’

गृह मंत्री जी. परमेश्वर ने बताया कि एडीजीपी (कानून व्यवस्था) को घटनास्थल का दौरा करने और जांच कराने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि स्थिति फिलहाल शांतिपूर्ण है और रिपोर्ट आने के बाद पूरे घटनाक्रम की स्पष्ट तस्वीर सामने आएगी।

सोशल मीडिया पर प्रसारित वीडियो में कथित तौर पर एक बंदूकधारी को हवा में गोलियां चलाते हुए देखा गया है। पुलिस ने कहा कि घटनाओं की कड़ियों को जोड़ने और आरोपों की पुष्टि के लिए जांच जारी है।

भाषा खारी रंजन

रंजन


लेखक के बारे में