ओडिशा में पुलिस और झुग्गीवासियों के बीच झड़प में चार लोग घायल
ओडिशा में पुलिस और झुग्गीवासियों के बीच झड़प में चार लोग घायल
राउरकेला, 19 अप्रैल (भाषा) ओडिशा के सुंदरगढ़ जिले में शनिवार को अतिक्रमण हटाने को लेकर सुरक्षाकर्मियों और झुग्गीवासियों के बीच हुई झड़प में राज्य सरकार के एक कर्मचारी और दो पुलिसकर्मियों सहित कम से कम चार लोग घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यह घटना बांधमुंडा प्रखंड के बरकानी इलाके में उस समय हुई जब स्थानीय प्रशासन ने झुग्गीवासियों द्वारा रेलवे की जमीन पर किए गए कथित अतिक्रमण को हटाने का प्रयास किया।
उन्होंने बताया कि झुग्गी में रहने वाले ज्यादातर लोग आदिवासी हैं।
उन्होंने कहा कि यह कदम इसलिए उठाया गया क्योंकि डुमर्ता से राउरकेला इस्पात संयंत्र तक नयी रेलवे लाइन बिछाने की योजना बनाई गई है।
एक रेलवे अधिकारी ने बताया कि यह लाइन हावड़ा-मुंबई माल ढुलाई गलियारे का हिस्सा है।
अधिकारी ने बताया, ‘झड़प के दौरान आंदोलनकारी झुग्गीवासियों ने अतिक्रमण हटाने गए अधिकारियों पर पत्थर फेंके और धनुष-बाण से हमला किया। (इससे) अतिरिक्त तहसीलदार पुरुषोत्तम नायक, दो पुलिसकर्मी और एक जेसीबी चालक घायल हो गए।’
भाषा
शुभम माधव
माधव

Facebook



