दिल्ली में रोडरेज की घटनाओं में चार लोग बुरी तरह घायल

दिल्ली में रोडरेज की घटनाओं में चार लोग बुरी तरह घायल

दिल्ली में रोडरेज की घटनाओं में चार लोग बुरी तरह घायल
Modified Date: July 31, 2025 / 09:42 am IST
Published Date: July 31, 2025 9:42 am IST

नयी दिल्ली, 31 जुलाई (भाषा) दिल्ली में रोडरेज की अलग-अलग घटनाओं में चार लोग बुरी तरह घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि पहले मामले में, द्वारका सेक्टर-10 में एक स्वल्पाहार गृह में हॉर्न बजाने से नाराज एसयूवी सवार सात से आठ लोगों ने कथित तौर पर दो लोगों पर बीयर की बोतलों और पत्थरों से हमला कर दिया।

यह घटना 27 जुलाई को देर रात करीब 2.30 बजे हुई, जब छावला गांव के रहने वाले और रोहिणी अदालत में कार्यरत मनोज अपने दोस्तों कुणाल और नागेंद्र के साथ भोजन लेने के लिए इलाके में स्थित एक स्वल्पाहार गृह में गए थे।

 ⁠

कार चला रहे मनोज ने वेटर को बुलाने के लिए हॉर्न बजाया, जिससे वहां पहले से खड़ी एक थार और बीएमडब्ल्यू कार के पास खड़े कुछ लोग नाराज हो गए।

प्राथमिकी में कहा गया है, ‘‘थार गाड़ी के पास खड़े एक आदमी को हॉर्न बजाना बुरा लगा और उसने हमें गालियां देनी शुरू कर दीं। इससे पहले कि हम कुछ कर पाते, बीएमडब्ल्यू और थार से सात-आठ आदमी उतर आए और मुझे पीटने लगे।’’

जब कुणाल ने बीच-बचाव करने की कोशिश की, तो उसे भी घसीटा गया और पीटा गया। हमलावरों ने कथित तौर पर पत्थरों और बीयर की बोतलों से हमला किया, जिससे कार के शीशे टूट गए और दोनों घायल हो गए।

पुलिस के एक सूत्र ने बुधवार को बताया कि वहां से गुजर रहे एक व्यक्ति ने पुलिस को घटना की सूचना दी जिसके बाद आरोपी अपनी गाड़ियों के साथ घटनास्थल से फरार हो गए।

उन्होंने बताया कि घटना में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामले की जांच जारी है।

दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के मुनिरका क्षेत्र में 25 जुलाई को दोपहर के समय एक अन्य घटना में एक व्यक्ति को कथित तौर पर कुछ लोगों के समूह द्वारा तब तक पीटा गया, जब तक कि वह बेहोश नहीं हो गया। उसकी पिटायी इसलिए की गयी क्योंकि वह हॉर्न की आवाज सुनकर रास्ते से जल्दी नहीं हटा था।

पुलिस के अनुसार, मुनिरका गांव निवासी अवधेश राय अपने बेटे को स्कूल छोड़ने के बाद घर लौट रहे थे तभी दुपहिया वाहन पर सवार एक व्यक्ति ने बाबू लाल चौक के समीप उसके पीछे से हॉर्न बजाना शुरू कर दिया।

राय ने उससे कहा कि वह भी आगे बढ़ रहा है लेकिन इसके बावजूद आरोपी व्यक्ति हॉर्न बजाता रहा और उससे गाली गलौज करने लगा। उसके पीछे एक महिला भी बैठी हुई थी।

जब राय ने इसका विरोध किया तो आरोपी अपने वाहन से उतरा और उससे मारपीट करने लगा। इसके बाद आरोपी ने कथित तौर पर अपने साथियों को बुला लिया, जो लाठी-डंडे के साथ पहुंचे।

उन्होंने सड़क पर राय को बुरी तरह पीटा। प्रारंभिक जांच के बाद किशनगढ़ पुलिस थाने में 28 जुलाई को एक मामला दर्ज किया गया।

पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और हमलावरों को पकड़ने की कोशिश कर रही है।

भाषा गोला शोभना

शोभना


लेखक के बारे में