गंगोत्री राजमार्ग पर सड़क दुर्घटना में चार लोगों की मौत

गंगोत्री राजमार्ग पर सड़क दुर्घटना में चार लोगों की मौत

  •  
  • Publish Date - September 15, 2023 / 08:15 PM IST,
    Updated On - September 15, 2023 / 08:15 PM IST

उत्तरकाशी, 15 सितंबर (भाषा) उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर लालढांग के पास शुक्रवार को पहाड़ी से पत्थर आने के कारण एक वाहन के अनियंत्रित होकर भागीरथी नदी में गिर जाने की धटना में उसमें सवार चार व्यक्तियों की मृत्यु हो गयी जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

उत्तरकाशी जिला आपदा नियंत्रण कक्ष से मिली जानकारी के अनुसार, उत्तरकाशी से भटवाड़ी के द्वारी गांव जाने के दौरान शाम को हुई दुर्घटना के समय वाहन में चालक समेत छह व्यक्ति सवार थे ।

सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस एवं राज्य आपदा प्रतिवादन बल की टीम ने हादसे का शिकार हुए लोगों को नदी से बाहर निकाला।

दुर्घटना में तीन व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि एक अन्य ने अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।

मृतकों की पहचान द्वारी गांव की रहने वाली इन्द्रा देवी (51), आशा देवी (41), दुर्गा देवी (58) तथा भटवाड़ी निवासी कर्णलाल (51) के रूप में हुई है।

हादसे में द्वारी गांव के रहने वाले वाहन चालक आदित्य रावत (26) और एक अन्य लुदर सिंह (20) गंभीर रूप से घायल हो गए जिनका उत्तरकाशी जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है ।

जिलाधिकारी अभिषेक रूहेला ने जिला अस्पताल में पहुंचकर घायलों का हालचाल जाना ओर चिकित्सकों को त्वरित उपचार करने के निर्देश दिए ।

भाषा सं दीप्ति दीप्ति रंजन

रंजन