Rajasthan Suicide News: एक ही परिवार के चार सदस्यों ने की आत्महत्या, पानी की टंकी में कूदकर दी जान, वजह जानकर हैरान हो जाएंगे आप
बाड़मेर जिले में एक ही परिवार के चार सदस्यों ने पानी के टांके (टंकी) में कूदकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली।
Rajasthan Suicide News| Photo Credit: IBC24 File Photo
- राजस्थान के बाड़मेर जिले एक ही परिवार के चार सदस्यों ने की आत्महत्या।
- पानी की टंकी में कूद के सभी ने दी जान।
- इस घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है।
जयपुर: Rajasthan Suicide News: राजस्थान के बाड़मेर जिले में एक ही परिवार के चार सदस्यों ने पानी के टांके (टंकी) में कूदकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। यह घटना मंगलवार शाम को शिव थाना क्षेत्र के उण्डू गांव में ब्राह्मणों की ढाणी की है जहां शिवलाल (35), उनकी पत्नी कविता (32) और उनके आठ वर्षीय तथा छह वर्षीय दो बेटे घर के बाहर एक टैंक में मृत पाए गए।
चारों सदस्यों ने पानी में लगाई छलांग
Rajasthan Suicide News: प्रारंभिक जांच के अनुसार शिवलाल ने कथित तौर पर घर पर ताला लगाने के बाद अपने परिवार के साथ टांके में छलांग लगा दी। पुलिस नेन बताया कि शिवलाल के छोटे भाई ने उन्हें कई बार फोन किया, लेकिन जब फोन नहीं उठाया तो घटना की जानकारी हुई जिसके बाद पुलिस को सतर्क किया गया। शिव के पुलिस उपाधीक्षक मानाराम गर्ग ने कहा, ‘‘शव मंगलवार शाम को टांके में मिले। महिला के पीहर पक्ष को सूचित किया गया और बुधवार सुबह उनकी मौजूदगी में शवों को निकाला गया क्योंकि वे रात में नहीं आ सके।’’
पुलिस ने बरामद किया सुसाइड नोट
Rajasthan Suicide News: कविता के चाचा गोपीलाल ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘शिवलाल प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत स्वीकृत राशि से अलग मकान बनाना चाहता था। लेकिन उसके भाई और मां ने इसकी अनुमति नहीं दी। इससे परेशान होकर उसने 29 जून को सुसाइड नोट लिखा।’’ परिवार के अनुसार शिवलाल ने दो दिन पहले कथित नोट लिखा लेकिन उसने तुरंत कोई कदम नहीं उठाया, लेकिन मंगलवार को जब उसकी मां बाड़मेर में अपने भाई से मिलने चली गई और उसके पिता धार्मिक कार्य के लिए बाहर गए तो शिवलाल और कविता ने अपने फोन बंद कर दिए और कथित तौर पर यह कदम उठाया।
पुलिस ने दोनों पक्षों के रिश्तेदारों के बयान दर्ज किए और अधिकारियों ने कहा कि वे आत्महत्या के लिए उकसाने से संबंधित धाराओं के तहत घरेलू उत्पीड़न के आरोपों की जांच कर रहे हैं।शिव पुलिस ने बताया कि कथित सुसाइड नोट और पारिवारिक विवादों को भी जांच का हिस्सा माना जाएगा।

Facebook



