Tatkal Ticket Booking Rules 2025: रेलवे के नए नियम का दिखने लगा असर, ट्रेनों में खाली मिल रही सीटें, मिल रहा कंफर्म टिकट
Tatkal Ticket Booking Rules 2025: रेलवे के नए नियम का दिखने लगा असर, ट्रेनों में खाली मिल रही सीटें, मिल रहा कंफर्म टिकट
Tatkal Ticket Booking Rules 2025/ Image Credit: IBC24 File
- रेलवे के तत्काल टिकट रूल चेंज का दिखा असर।
- कई ट्रेनों में तत्काल कोटे में सीटें खाली देखने को मिली।
- इस बदलाव से यात्रियों को अब कंफर्म टिकट मिल रही है।
नई दिल्ली। Tatkal Ticket Booking Rules 2025: भारतीय रेल मंत्रालय द्वारा कल यानी 1 जुलाई से बड़ा बदलाव किया है। इस बदलाव के तहत रेल मंत्रालय एक जुलाई, 2025 से मेल/ एक्सप्रेस ट्रेनों के गैर-वातानुकूलित श्रेणी के किराये में एक पैसा प्रति किलोमीटर और सभी वातानुकूलित (एसी) श्रेणी के किराये में दो पैसे प्रति किलोमीटर की बढ़ोतरी की है। इसी के साथ ही अब तत्काल टिकट बुक करवाने के लिए आधार कार्ड से OTP वेरिफिकेशन कराना होगा। जिसका असर भी अब दिखने लगा है।
बता दें कि, रेलवे के इस नए नियम के लागू होने से अब दिल्ली से वाराणसी, लखनऊ और बिहार जाने वाली ट्रेनों में भी तत्काल कोटे में सीटें खाली देखने को मिलीं, जो पहले मिनटों में ही खत्म हो जाती थी। इसकी जानकारी खुद यात्री रेल मंत्री ने दी है। रेल मंत्री ने इसकी जानकारी साझा करते हुए बताया कि, लोग उन्हें तत्काल टिकट के नए नियम के फायदे खुद ही बता रहे हैं।
वहीं इस मामले में रेल मंत्रालय का कहना है कि, अब बिना आधार OTP के टिकट बुक करना मुमकिन नहीं है। पहले एजेंट और दलाल मिनटों में टिकट बुक कर लेते थे, जिससे ज़रूरतमंदों को टिकट नहीं मिल पाता था। लेकिन रेलवे के इस बदलाव से यह व्यवस्था ज्यादा ही लाभदायक साबित हो रही है।
Tatkal Ticket Booking Rules 2025: रेलवे का कहना है कि, अब तत्काल टिकट बुक करवाने के लिए आधार कार्ड से OTP वेरिफिकेशन कराना होगा। वहीं ऑफलाइन यानी काउंटर से टिकट बुकिंग के लिए आधार प्रमाणी करण द्वारा तत्काल टिकट बुकिंग 15 जुलाई से शुरू होगी। रेलवे के इस बदलाव से यात्रियों को जरूरत के समय आसानी से कंफर्म टिकट मिल सकेगी। वहीं जिन यात्रियों के आईआरसीटीसी अकाउंट आधार से लिंक होंगे, उन्हें तत्काल बुकिंग शुरू होने के पहले 10 मिनट में टिकट बुक करने का मौका मिलेगा।

Facebook



