Four of a family killed: गहरी खाई में गिरा वाहन, एक परिवार के चार लोगों की मौत

जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर सोमवार को एक कार के सड़क से फिसलकर खाई में गिर जाने से एक मस्जिद के इमाम और उसके परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई। यह जानकारी अधिकारियों ने दी।

  •  
  • Publish Date - November 28, 2022 / 01:04 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:55 PM IST

Four of a family killed: जम्मू, 28 नवंबर। जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर सोमवार को एक कार के सड़क से फिसलकर खाई में गिर जाने से एक मस्जिद के इमाम और उसके परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई। यह जानकारी अधिकारियों ने दी।

उन्होंने बताया कि यह दुर्घटना सोमवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे उधमपुर जिले के चेनानी इलाके में प्रेम मंदिर के समीप हुई जब परिवार जम्मू से रामबन जिले के एक गांव की ओर जा रहा था।

read more:  इस भारतीय बल्लेबाज ने एक ओवर में जड़ दिए 7 छक्के, वीडियो देख लोग बोले- छोटा सूर्य कुमार यादव

अधिकारियों ने बताया कि उनकी कार जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर सड़क से फिसलकर 700 फुट गहरी खाई में जा गिरी।

जामिया मस्जिद संगलदान के इमाम मुफ्ती अब्दुल हमीद (32) और उनके पिता मुफ्ती जमाल दीन (65) की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उनकी मां हाजरा बेगम (60) और भतीजे आदिल गुलजार (16) को घायल अवस्था में उधमपुर जिले के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया।

read more: कम बुखार में एंटीबायोटिक दवाएं खाने वाले हो जाए सावधान!… ICMR ने जारी की गाइडलाइंस

अधिकारियों ने कहा कि दोनों घायलों ने भी दम तोड़ दिया। चारों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।