मातम में बदली होली की खुशियां, नदी में डूबने से चार लोगों की मौत, पूरे इलाके में मचा हड़कंप
मातम में बदली होली की खुशियां, नदी में डूबने से चार लोगों की मौत, पूरे इलाके में मचा हड़कंप! Four people died due to drowning in the river
Nagpur Crime
हैदराबाद: Telangana News तेलंगाना के कुमुरम भीम आसिफाबाद जिले में सोमवार को होली का जश्न मनाने के बाद नहाने के लिए वर्धा नदी पर गए चार युवकों की डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।
Telangana News पुलिस के अनुसार घटना तटिपल्ली गांव में तब हुई जब होली मनाने के बाद युवक नदी में नहाने गए। कुमुरम भीम आसिफाबाद के पुलिस अधीक्षक के. सुरेश कुमार ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि उनमें से कोई तैरना नहीं जानता था और वे एक के बाद एक डूबते चले गए।
मृतकों की आयु 22 से 25 वर्ष के बीच थी। स्थानीय मछुआरों और तैराकों की मदद से पुलिस ने शव बरामद किए। पुलिस ने कहा कि प्रारंभिक जांच के आधार पर यह पता चला है कि वे कथित तौर पर नशे में थे। पुलिस ने कहा कि मामले में जांच की जा रही है।

Facebook



