Rajasthan News: बड़ा हादसा, पानी की पाइपलाइन बनी मौत की खाई, मिट्टी धंसने से चार लोगों की मौत, मची अफरातफरी
Rajasthan News: बड़ा हादसा, पानी की पाइपलाइन बनी मौत की खाई, मिट्टी धंसने से चार लोगों की मौत, मची अफरातफरी
Rajasthan News | Photo Credit: IBC24
- भरतपुर में पाइपलाइन खुदाई के दौरान मिट्टी धंसी
- 4 मजदूरों की मौत
- घटना के समय 12 मजदूर कर रहे थे काम
जयपुर: Rajasthan News राजस्थान के भरतपुर में रविवार सुबह पाइपलाइन डालने के लिए खुदाई के दौरान मिट्टी धंसने से चार मजदूरों की मौत हो गई और तीन घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार, कुछ मजदूर जंगी का नगला गांव के पास पाइपलाइन डालने के लिए खोदे गए 10 फुट गहरे गड्ढे को भर रहे थे तभी मिट्टी धंस गई और मजदूर उसमें दब गए।
Rajasthan News पुलिस अधिकारियों ने बताया कि चीख-पुकार सुनकर अन्य श्रमिकों और परियोजना कर्मचारियों ने बचाव कार्य शुरू कर दिया, लेकिन मिट्टी की गहराई और भारीपन के कारण तत्काल प्रयास करना कठिन हो गया। सूचना मिलते ही जिला प्रशासन, पुलिस और आपदा प्रबंधन दल मौके पर पहुंचे। बचाव दल ने मिट्टी हटाने और दबे हुए मजदूरों को बाहर निकालने के लिए मशीनों का इस्तेमाल किया।
वे सात मजदूरों को बाहर निकालने में सफल रहे, जिनमें से चार-अनुकूल (22), विमला देवी (45), विनोद देवी (55) और योगेश कुमारी (25) की मौत हो गई। एक घायल को प्राथमिक उपचार दिया गया तथा दो को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बताया कि घटनास्थल पर 12 मजदूर काम कर रहे थे। जब मिट्टी धंसी तो कुछ लोग जल्दी से बाहर निकल आए जबकि सात लोग दब गए। बचाव अभियान पूरा हो चुका है।

Facebook



