Himachal Pradesh Heavy Rain: मानसून के आते ही भारी बारिश ने मचाया तांडव, अब तक 17 लोगों ने गंवाई जान, राज्य में 38 सड़कें किए बंद
Himachal Pradesh Heavy Rain: मानसून के आते ही भारी बारिश ने मचाया तांडव, अब तक 17 लोगों ने गंवाई जान, राज्य में 38 सड़कें किए बंद
Himachal Pradesh Heavy Rain/ Image Credit: IBC24 File
- भारी बारिश से अब तक 17 लोगों की मौत।
- घटनाओं के कारण राज्य में 38 सड़कें किए बंद।
- कई जिलों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी।
शिमला। Himachal Pradesh Heavy Rain : हिमाचल प्रदेश में 20 जून को मानसून के आगमन के बाद बारिश से संबंधित घटनाओं में कुल 17 लोगों की मौत हो गई है जबकि चार अन्य लापता हैं। राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र ने कहा कि बारिश संबंधित घटनाओं में 17 लोगों की मौत हुई है, जिनमें से सात की मौत अचानक आई बाढ़ में हुई, चार की डूबने से, दो-दो लोगों की मौत करंट लगने और ऊंचाई से गिरने से हुई। एक व्यक्ति की मौत सांप के काटने से और एक व्यक्ति की मौत अन्य कारण से हुई।
शनिवार को पहाड़ी राज्य के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हुई। बारिश संबंधी घटनाओं के कारण राज्य में 38 सड़कें बंद हैं। कुल्लू में 23, मंडी में नौ, ऊना में चार तथा लाहौल एवं स्पीति और सिरमौर जिलों में एक-एक सड़क बंद है। स्थानीय मौसम कार्यालय ने रविवार और सोमवार को राज्य के 12 जिलों में से 4-6 जिलों के लिए भारी वर्षा का ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया है।
Himachal Pradesh Heavy Rain : राज्य के ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा, सोलन और सिरमौर जिलों में अलग-अलग स्थानों पर रविवार को भारी से बहुत भारी बारिश होने का अनुमान है जबकि बिलासपुर, शिमला, सोलन और सिरमौर में सोमवार को बारिश होने की संभावना है। मौसम कार्यालय ने सोलन, कांगड़ा, मंडी और सिरमौर के कुछ हिस्सों में अचानक बाढ़ के खतरा का भी अनुमान जताया है।

Facebook



