केरल के मुवत्तुपुझा में हुई सड़क दुर्घटना में चार तीर्थयात्री घायल

केरल के मुवत्तुपुझा में हुई सड़क दुर्घटना में चार तीर्थयात्री घायल

केरल के मुवत्तुपुझा में हुई सड़क दुर्घटना में चार तीर्थयात्री घायल
Modified Date: January 7, 2026 / 09:36 am IST
Published Date: January 7, 2026 9:36 am IST

कोच्चि, सात जनवरी (भाषा) केरल में मुवत्तुपुझा के निकट बुधवार सुबह एक कार और लॉरी के बीच टक्कर होने के कारण शबरिमला से लौट रहे चार तीर्थयात्री घायल हो गये। पुलिस ने यह जानकारी दी।

मुवत्तुपुझा पुलिस थाने के एक अधिकारी के अनुसार, घायलों में से दो की हालत गंभीर है। सभी तीर्थयात्री केरल के बाहर के रहने वाले हैं, जबकि उनके साथ यात्रा कर रहा एक पांचवां व्यक्ति सुरक्षित है।

उन्होंने बताया कि हादसा सुबह लगभग छह बजे हुआ, जब तीर्थयात्री मंदिर से लौट रहे थे।

 ⁠

कुछ खबरों में दावा किया गया कि हादसे में घायल एक व्यक्ति की मौत हो गई, लेकिन पुलिस ने इसकी पुष्टि नहीं की है।

अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना के कारण राज्य के प्रमुख राजमार्ग एमसी रोड पर यातायात प्रभावित हुआ।

उन्होंने कहा कि यातायात जाम होने की वजह से लॉरी हटाने के लिए जरूरी क्रेन घटनास्थल तक नहीं पहुंच पा रही है।

भाषा जोहेब देवेंद्र

देवेंद्र


लेखक के बारे में