तेलंगाना में सड़क दुर्घटना चार विद्यार्थियों की मौत

तेलंगाना में सड़क दुर्घटना चार विद्यार्थियों की मौत

तेलंगाना में सड़क दुर्घटना चार विद्यार्थियों की मौत
Modified Date: January 8, 2026 / 09:39 am IST
Published Date: January 8, 2026 9:39 am IST

हैदराबाद, आठ जनवरी (भाषा) तेलंगाना के हैदराबाद में मिर्जागुडा के निकट एक कार सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई, जिससे चार लोगों की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि यह दुर्घटना मोकिला थाना क्षेत्र में देर रात एक से डेढ़ बजे के बीच हुई और प्रारंभिक जांच में सामने आया कि दुर्घटना का कारण वाहन को तेज रफ्तार से चलाना था।

एक अधिकारी ने बताया, “कार में कॉलेज के 18 से 21 वर्ष की आयु के पांच विद्यार्थी सवार थे। चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया और कार सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई, जिसके कारण चार लोगों की मौत हो गई।”

 ⁠

उन्होंने बताया कि टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के दो हिस्से हो गये।

अधिकारी ने बताया कि एक छात्रा इस दुर्घटना में बच गई और उसका अस्पताल में इलाज जारी है।

भाषा जितेंद्र देवेंद्र

देवेंद्र


लेखक के बारे में