Sakti News: सक्ती के RKM प्लांट में 4 मजदूरों की मौत का मामला, अब तक नहीं हो सका पोस्टमार्टम, कंपनी प्रबंधन और परिजनों में टकराव जारी

Sakti News: चारों मजदूरों के शव का अभी तक पोस्टमार्टम नहीं हो पाया है। कंपनी प्रबंधन और परिजनों के बीच मुआवजे की बात नहीं बनी । परिजन अभी भी जिंदल फोर्टिस हॉस्पिटल के सामने इंतजार कर रहे हैं।

Sakti News: सक्ती के RKM प्लांट में 4 मजदूरों की मौत का मामला, अब तक नहीं हो सका पोस्टमार्टम, कंपनी प्रबंधन और परिजनों में टकराव जारी
Modified Date: October 8, 2025 / 11:03 pm IST
Published Date: October 8, 2025 11:00 am IST
HIGHLIGHTS
  • ऊंचाई से गिर जाने से चार श्रमिकों की मौत
  • रायगढ़ के जिंदल फोर्टिस अस्पताल में इलाज जारी

सक्ती : Sakti RKM plant Hadsa News, सक्ती ​जिले में RKM प्लांट हादसे में 4 मजदूरों की मौत के मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है। चारों मजदूरों के शव का अभी तक पोस्टमार्टम नहीं हो पाया है। कंपनी प्रबंधन और परिजनों के बीच मुआवजे की बात नहीं बनी । परिजन अभी भी जिंदल फोर्टिस हॉस्पिटल के सामने इंतजार कर रहे हैं।

वहीं 6 गंभीर मजदूरों का जिंदल फॉर्टिस हॉस्पिटल में इलाज जारी है। RKM प्लांट के अधिकारी भी मौके से गायब हो गए हैं। वहीं परिजनों ने कल सुबह प्लांट के सामने धरना देने की चेतावनी दे रहे हैं।

ऊंचाई से गिर जाने से चार श्रमिकों की मौत

छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले में एक बिजली संयंत्र में लिफ्ट के अधिक ऊंचाई से गिर जाने से चार श्रमिकों की मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। जिले की पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा ने बताया कि यह घटना मंगलवार रात जिले के डभरा इलाके में आरकेएम पावरजेन प्राइवेट लिमिटेड बिजली संयंत्र में हुई।

 ⁠

रायगढ़ के जिंदल फोर्टिस अस्पताल में इलाज जारी

Sakti RKM plant Hadsa News, प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, लिफ्ट के अंदर 10 श्रमिक थे और अपने नियमित काम के बाद नीचे उतर रहे थे। लिफ्ट अचानक गिर गई और सभी घायल हो गए। उन्होंने बताया कि उन्हें पड़ोसी रायगढ़ जिले के जिंदल फोर्टिस अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान चार श्रमिकों की मौत हो गई। शर्मा ने बताया कि छह अन्य का इलाज चल रहा है।

उन्होंने बताया कि लिफ्ट की क्षमता लगभग 2000 किलोग्राम है और इसका रखरखाव कार्य हाल ही में 29 सितंबर को किया गया था। अधिकारी ने बताया कि घटना के कारणों का पता लगाने के लिए जांच जारी है।

read more:

प्रधानमंत्री मोदी ने सभी सार्वजनिक परिवहन टिकटों के लिए एकल ऐप ‘मुंबई वन’ की शुरुआत की

नायडू ने 16 अक्टूबर को मोदी के आंध्र प्रदेश दौरे से पहले व्यवस्थाओं की समीक्षा की


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com