राजस्थान में पानी की अलग-अलग डिग्गियों में डूबने से दो भाइयों सहित चार युवकों की मौत |

राजस्थान में पानी की अलग-अलग डिग्गियों में डूबने से दो भाइयों सहित चार युवकों की मौत

राजस्थान में पानी की अलग-अलग डिग्गियों में डूबने से दो भाइयों सहित चार युवकों की मौत

:   Modified Date:  May 16, 2023 / 09:35 PM IST, Published Date : May 16, 2023/9:35 pm IST

जयपुर, 16 मई (भाषा) राजस्थान के बाड़मेर और बीकानेर जिलों में मंगलवार को दो अलग-अलग पानी की डिग्गियों में डूबने से दो भाइयों सहित चार युवकों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि बाड़मेर जिले के मंडली थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक खेत में बनी पानी की डिग्गी में डूबने से किशोर (16) और प्रवीण (14) की मौत हो गई।

थानाधिकारी कमलेश गहलोत ने बताया कि खेत में बनी पानी की डिग्गी के पास दोनों भाई खेल रहे थे इसी दौरान एक भाई का पांव फिसल गया और वह डिग्गी में डूबने लगा, उसे बचाने के प्रयास में दूसरा भाई डिग्गी में उतरा और दोनों की डूबने से मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिये गये। इस संबंध में सीआरपीसी की धारा 174 के तहत मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।

बीकानेर के सेरूणा थाना क्षेत्र में गोपालसर गांव में पानी की डिग्गी में बूस्टर लगाते समय पानी में डूबने से दो युवकों की मौत हो गई।

पुलिस उपनिरीक्षक रामचंद्र ने बताया कि गोपालसर गांव में मंगलवार को पानी की डिग्गी में बूस्टर लगाने के दौरान हुए हादसे में डूबने से रामनिवास जाट (20) और सुनील जाट (17) की मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि बूस्टर लगाने के दौरान एक का पैर पानी में फिसल गया जिसे बचाने के प्रयास में दोनों की डूबकर मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिये गये। दोनों युवक रिश्तेदार हैं।

उन्होंने बताया कि इस संबंध में सीआरपीसी की धारा 174 के तहत मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।

भाषा कुंज अर्पणा

अर्पणा

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)