Fraud Case Against Mayor : मेयर ने महिला के साथ की धोखाधड़ी, पुलिस ने दर्ज किया मामला
Fraud Case Against Mayor : धोखाधड़ी की शिकायत के आधार पर सिटी क्राइम ब्रांच पुलिस ने चेन्नई के डिप्टी मेयर मगेश कुमार के खिलाफ मामला दर्ज
breaking shivpuri
चेन्नई : Fraud Case Against Mayor : एक विधवा महिला की धोखाधड़ी की शिकायत के आधार पर सिटी क्राइम ब्रांच पुलिस ने चेन्नई के डिप्टी मेयर मगेश कुमार के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस ने कहा कि एस.आर.मोहन की विधवा पत्नी एसाक्की अम्मल ने इस मामले में शिकायत दर्ज की थी उसके पति अन्य भागीदारों के साथ खदान व्यवसाय चला रहे थे।
यह भी पढ़ें : CG Vidhan Sabha Chunav 2023 : प्रवासी विधायकों का अटैक, सरकार कैसे करेगी डिफेंड?
Fraud Case Against Mayor : ‘मास माइंस’ नाम की खदान तांबरम में संचालित की गई थी, वहीं मोहन का 2021 में कुछ बीमारी के कारण निधन हो गया था पुलिस की चार्जशीट के मुताबिक एस.आर.मोहन के दो पार्टनर गुणसेकरन और बालामुरुगन डिप्टी मेयर मगेश कुमार को व्यवसाय निदेशक के रूप में लाए।
Fraud Case Against Mayor : एसाक्की अम्माल ने अपनी शिकायत में कहा कि डिप्टी मेयर मगेश कुमार और साझेदारों ने उन्हें कोई मुआवजा दिए बिना व्यवसाय पर कब्जा कर लिया सीसीबी ने मगेश कुमार समेत छह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है जांच जारी है।

Facebook



