‘गरीबों को मुफ्त मिलेगा पेट्रोल-डीजल, किसानों को फ्री में खाद’ अखिलेश यादव ने जनता से किया वादा

अखिलेश यादव ने जनता से किया वादा! Free Diesel, Petrol and Fertilizers to Farmers if SP Government Became in Power

‘गरीबों को मुफ्त मिलेगा पेट्रोल-डीजल, किसानों को फ्री में खाद’ अखिलेश यादव ने जनता से किया वादा
Modified Date: November 29, 2022 / 08:42 pm IST
Published Date: February 21, 2022 8:54 pm IST

हरदोई: Free Diesel, Petrol and Fertilizers उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी गलियारों में हड़कंप मचा हुआ है, जहां एक ओर नेताओं के बेतुके बोल लगातार सामने आ रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर जनता को रिझाने के लिए नेता कई वादे कर रहे हैं। इसी कड़ी में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने हरदोई के संडीला में जनसभा के दौरान जनता से बड़ा वादा किया है।

Read More: महज 31 साल की उम्र में भारत की इस महिला क्रिकेटर ने लिया संन्यास, ट्वीट कर दी जानकारी 

Free Diesel, Petrol and Fertilizers संडीला में जनसभा के दौरान अखिलेश ने कहा कि सपा की सरकार बनी तो गरीबों को मुफ्त डीजल-पेट्रोल दिया जाएगा। इंटर पास करने वाली बहनों को 36 हजार रुपये मिलेंगे। गरीब किसानों को निःशुल्क डीएपी व यूरिया देंगे। एंबुलेंस समय पर नहीं पहुंच पा रही, इसके लिए इसकी संख्या दोगुनी की जाएगी। यूपी के अस्पतालों में मरीजों के लिए अच्छी व्यवस्था करेंगे।

 ⁠

Read More: पल भर में टूटकर बिखर जाएगा रिश्ता, अगर होने वाले जीवनसाथी की इन बातों को किया नजरअंदाज

वहीं, दूसरी ओर सपा प्रमुख ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि बाबा जी की शक्ल पर 12 बजे गए हैं। हारने के बाद 11 मार्च को जाने के लिए उन्होंने हवाई जहाज का टिकट खरीद लिया है। पूर्व सीएम ने कहा कि जिन नेताओं की भाषा बदली है दरअसल वह जनता का समर्थन नहीं पा रहे हैं। पब्लिक ने इनकी खटिया खड़ी कर दी है, इसलिए इनके बयान घटिया आ रहे हैं। मायावती पर हमला करते हुए बोले-बसपा के लोगों का कोई भरोसा नहीं किसकी तरफ चले जाएंगे।

Read More: T-20 के लिए श्रीलंका की टीम का भी एलान, स्पोर्ट्स न्यूज में और क्या है खास सुनें आकांक्षा से…

गठबंधन प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा करने पहुंचे अखिलेश ने कहा कि पूरे उत्तर प्रदेश में पता कर लो, लोग किसके साथ खड़े हैं। दावा किया कि लोग सपा गठबंधन की सरकार बना रहे हैं। पूर्व सीएम ने कहा कि यह छोटा चुनाव नहीं है। इससे पूरे उत्तर प्रदेश के किसानों और नौजवानों का भाग्य बदलेगा। उन्होंने कहा कि इस बार सीधा मुकाबला जनता व भाजपा के बीच है। जनता भाजपा से लड़ रही है और सपा की सरकार बना रही है।

Read More: पापा की परी सीख रही थी स्कूटी, घर पर ही अंकल को उड़ाया, वीडियो देखकर रह जाएंगे दंग


लेखक के बारे में

"दीपक दिल्लीवार, एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें मीडिया इंडस्ट्री में करीब 10 साल का एक्सपीरिएंस है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक ऑनलाइन समाचार वेबसाइट से की थी, जहां उन्होंने राजनीति, खेल, ऑटो, मनोरंजन टेक और बिजनेस समेत कई सेक्शन में काम किया। इन्हें राजनीति, खेल, मनोरंजगन, टेक्नोलॉजी, ऑटोमोबाइल और बिजनेस से जुड़ी काफी न्यूज लिखना, पढ़ना काफी पसंद है। इन्होंने इन सभी सेक्शन को बड़े पैमाने पर कवर किया है और पाठकों लिए बेहद शानदार रिपोर्ट पेश की है। दीपक दिल्लीवार, पिछले 5 साल से IBC24 न्यूज पोर्टल पर लीडर के तौर पर काम कर रहे हैं। इन्हें अपनी डेडिकेशन और अलर्टनेस के लिए जाना जाता है। इसी की वजह से वो पाठकों के लिए विश्वसनीय जानकारी के सोर्स बने हुए हैं। वो, निष्पक्ष, एनालिसिस बेस्ड और मजेदार समीक्षा देते हैं, जिससे इनकी फॉलोवर की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। काम के इतर बात करें, तो दीपक दिल्लीवार को खाली वक्त में फिल्में, क्रिकेट खेलने और किताब पढ़ने में मजा आता है। वो हेल्दी वर्क लाइफ बैलेंस करने में यकीन रखते हैं।"