पल भर में टूटकर बिखर जाएगा रिश्ता, अगर होने वाले जीवनसाथी की इन बातों को किया नजरअंदाज

अगर होने वाले जीवनसाथी की इन बातों को किया नजरअंदाज! Relationship will Broke if Ignore these points of Partner

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:33 PM IST
,
Published Date: February 21, 2022 8:28 pm IST
पल भर में टूटकर बिखर जाएगा रिश्ता, अगर होने वाले जीवनसाथी की इन बातों को किया नजरअंदाज

नई दिल्ली: Relationship will Broke  पति-पत्नी या प्रेमी-प्रेमिका के बीच का रिश्ता भरोसे की बुनियाद पर ​टिकी होती है। लेकिन अगर कोई एक पक्ष भी बेइमानी या बेवफाई करे तो रिश्ते को टूटते देर नहीं लगता। जब कोई इंसान किसी के साथ रिश्ते की शुरुआत करता है तो सब कुछ अच्छा और सुनहरा लगता है, लेकिन वक्त के साथ बदलाव दिखने लगता है जो रिश्तों को कमजोर कर देता है। बदलाव को देखकर पार्टनर को भी बहुत धक्का पहुंचता है।

Read More: T-20 के लिए श्रीलंका की टीम का भी एलान, स्पोर्ट्स न्यूज में और क्या है खास सुनें आकांक्षा से…

Relationship will Broke  कई बार लोग इस चीज को लेकर काफी कंफ्यूज रहते हैं कि वह जिस इंसान के साथ रह रहे हैं वह उनके लिए सही है भी या नहीं। अगर आप पहले किसी भी रिश्ते में नहीं रहे हैं तो आपके लिए यह जानना और भी मुश्किल हो जाता है। ऐसे में यह जानना काफी जरूरी होता है कि आप जिस इंसान के लिए इतना त्याग कर रहे हैं वह उसके काबिल है भी या नहीं। आज हम आपको कुछ ऐसे संकेतों के बारे में बताने जा रहे हैं जिससे आपको यह जानने में काफी मदद मिलेगी कि सामने वाला इंसान आपके लिए सही है भी या नहीं।

Read More: पापा की परी सीख रही थी स्कूटी, घर पर ही अंकल को उड़ाया, वीडियो देखकर रह जाएंगे दंग

आपकी बात सुनें

एक अच्छा साथी आपकी हर बात को ध्यान से सुनेगा, चाहे आपकी बात कितनी भी बोरिंग क्यों ना हो। अगर आप अपने पार्टनर के साथ हर बात शेयर करने के साथ ही उन्हें अपने ऑफिस के सहकर्मियों के बारे में बताते हैं और वह आपकी बातों को ध्यान से सुनते हैं तो आपको समझ लेना चाहिए वह आपके लिए परफेक्ट हैं।

Read More: वन विभाग में बड़ा फेरबदल, एक साथ 59 अधिकारियों को किया गया इधर से उधर, देखें पूरी सूची 

आपकी खुशी हो जरूरी

अक्सर होता है जब दो लोगों को अलग-अलग चीजें पसंद आती है। ऐसे में जरूरी होता है कि आप ऐसी चीजें चुनें जो आपके पार्टनर के दिल को खुशी दे। किसी भी रिश्ते में जरूरी होता है कि आप कभी-कभी ऐसी चीजें करें जो आपको तो पसंद नहीं हैं लेकिन आपके पार्टनर के चेहरे पर खुशी ला सकती हैं। अगर आपका पार्टनर भी ऐसा ही कुछ करता है तो समझ लें वह आपके लिए परफेक्ट है।

Read More: 12-17 साल वालों को लगेगी कोवोवैक्स वैक्सीन! सीरम इंस्टीट्यूट ने इमरजेंसी यूज के लिए मांगी मंजूरी 

आपका नजरिया हो समान

ऐसा जरूरी नहीं कि रिश्ते को लंबा चलाने के लिए आप दोनों की पसंद-नापसंद एक जैसी हो। कई बार हो सकता है कि आपके पार्टनर की पसंद आपसे बिल्कुल अलग हो, कई मामलों में यह अच्छा भी माना जाता है क्योंकि इससे दो लोगों को बात करने के लिए टॉपिक मिल जाते हैं। अगर आप किसी के साथ लंबे समय तक रहना चाहते हैं तो इसके लिए जरूरी है कि आप दोनों अपने जीवन के लक्ष्यों और मूल्यों के संदर्भ में एक जैसी सोच रखते हों। इसके लिए जरूरी है कि आप दोनों की सोच लाइफ को लेकर एक जैसी हो।

Read More: विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत ने खूबचंद बघेल की पुण्यतिथि पर अर्पित की श्रद्धांजलि, कहा- महत्वपूर्ण भूमिका रही भारत छोड़ो आंदोलन में

हेल्दी डिस्कशन

रिश्ते में नोक-झोक होना आम बात है माना जाता है कि छोटे-मोटे मन-मुटावों से रिश्ते मजबूत बनते हैं लेकिन यह जरूरी है कि आप इन नोक-झोंक को किस तरह से मैनेज करते हैं। जरूरी नहीं कि आप दोनों हर बात पर सहमत हो या आपके पार्टनर को भी वो बात पसंद हो जो आपको पसंद है। ऐसे में अगर आपका पार्टनर बिना लड़ाई-झगड़े के आपको कोई बात समझाता है या आप दोनों के बीच चीजों को लेकर एक हेल्दी डिस्कशन होता है तो इससे आपका रिश्ता लंबे समय तक चलेगा। जरूरी है कि चीजों के लिए एक-दूसरे के नजरिए को अच्छे से समझें।

Read More: उर्फी जावेद की तरह अतरंगी ड्रेस पहनकर स्पॉट हुई हसीना, ब्रालेट के साथ पहनी ऐसी जींस, देखें तस्वीरें

बेझिझक कह सकें मन की बात

जब आप किसी सही इंसान के साथ होते हैं तो वह आपको किसी भी चीज के लिए जज नहीं करेगा। आप उस इंसान को अपने मन और दिमाग में आने वाली हर एक बात बिना किसी डर के बता सकते हैं। ऐसे में अगर आपका पार्टनर परफेक्ट है तो वह आपको कुछ नहीं बोलेगा और आपकी बात को ध्यान से सुनकर आपकी मदद करने की कोशिश करेगा।

Read More: ‘पहले हिजाब उतारो तब मिलेंगे पैसे’ नकाब पहनकर आई छात्रा को बैंक कर्मचारियों ने पैसे देने से किया इंकार

आपके परिवार और दोस्तों को आए पसंद

आप जिस इंसान को डेट कर रही हैं अगर आपके दोस्तों और परिवार को भी वो पसंद है तो समझ लें कि यह आपके लिए एक अच्छा संकेत है। हमारे दोस्त और फैमिली हमें काफी अच्छे जानते और समझते हैं। ऐसे में उन्हें इस बात की चिंता रहती है कि कहीं आप किसी ऐसे व्यक्ति के साथ रिश्ते में ना आए जो आपके लायक ना हो। लेकिन अगर आपके दोस्त और फैमिली भी आपके पार्टनर के फैन हैं तो आपको समझ लेना चाहिए कि वह आपकी एक अच्छी पसंद है।

Read More: अमरीका-चीन बूढ़े हो जाएंगे तब भारत के युवा democratic dividend होंगे- अजीत डोभाल