कश्मीर में ताजा बर्फबारी से हवाई, सड़क यातायात प्रभावित

कश्मीर में ताजा बर्फबारी से हवाई, सड़क यातायात प्रभावित

कश्मीर में ताजा बर्फबारी से हवाई, सड़क यातायात प्रभावित
Modified Date: February 11, 2023 / 03:03 pm IST
Published Date: February 11, 2023 3:03 pm IST

श्रीनगर, 11 फरवरी (भाषा) कश्मीर में शनिवार को हुई ताजा बर्फबारी के कारण हवाई और सड़क यातायात प्रभावित हुआ क्योंकि श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग को भूस्खलन होने के चलते वाहनों के लिए बंद कर दिया गया। वहीं खराब दृश्यता के कारण उड़ानें विलंबित हुईं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

रामबन जिले के पंथयाल और कई अन्य स्थानों पर भूस्खलन के कारण शुक्रवार और बृहस्पतिवार को भी राजमार्ग बंद रहा था। ताजा बर्फबारी के परिणामस्वरूप कम दृश्यता के कारण श्रीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर आने वाली उड़ानें विलंबित हुईं।

भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘दृश्यता के स्तर में सुधार होने के बाद ही उड़ानें फिर से शुरू होंगी। ’’

 ⁠

कश्मीर घाटी में ज्यादातर जगहों पर सुबह से ही बर्फबारी जारी है।

यातायात नियंत्रण विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि 270 किलोमीटर लंबे जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात बहाल करने का काम चल रहा है और दिन में वाहनों की आवाजाही फिर से शुरू हो सकती है।

भाषा रवि कांत अमित

अमित


लेखक के बारे में