कचरे से कला तक : मुंबई गैलरी वीकेंड में दिखेगी सिगरेट वेस्ट-आर्ट की झलक
कचरे से कला तक : मुंबई गैलरी वीकेंड में दिखेगी सिगरेट वेस्ट-आर्ट की झलक
जयपुर, चार जनवरी (भाषा) राजस्थान की राजधानी जयपुर में कलाकार प्रशांत पांडे ने सड़कों और हवाई अड्डों, रेस्तरां तथा अन्य सार्वजनिक धूम्रपान वाले स्थलों से सिगरेट के बट्स एकत्रित कर उन्हें मूर्ति की शक्ल दी है। प्रशांत की इन कृतियों की प्रदर्शनी ‘बायोग्राफी’ मुंबई गैलरी वीकेंड 2026 के दौरान गैलरी मास्कारा में लगेगी।
इस प्रदर्शनी में 70 से अधिक कृतियां शामिल हैं, जो पूरी तरह से फेंके गए सिगरेट बट्स से बनाई गई हैं। प्रत्येक मूर्ति में लगभग 5,000 सिगरेट बट्स का उपयोग किया गया है। करीब 3.5 लाख से अधिक बट्स इस कलाकृति के निर्माण में लगाए गए हैं।
यह सामग्री कई वर्षों में जयपुर की सड़कों और हवाई अड्डों, रेस्तरां तथा अन्य सार्वजनिक धूम्रपान स्थलों से एकत्र की गई।
पांडे ने कहा, “मैं 2010 से सिगरेट बट्स के साथ काम कर रहा हूं। हम जो चीजें फेंक देते हैं, वे अक्सर हमारे बारे में उन चीजों से अधिक बताती हैं जिन्हें हम संभाल कर रखते हैं।”
पांडे ने बताया कि वे सिगरेट बट्स की ओर इसलिए आकर्षित हुए क्योंकि वे हर जगह मौजूद होते हुए भी अदृश्य से लगते हैं।
उन्होंने कहा, “वे हर जगह देखी जाती हैं, फिर भी शायद ही कभी देखे जाते हैं। यही उन्हें शक्तिशाली बनाता है।”
पांडे अयोध्या के राम मंदिर परिसर में राम दरबार की मूर्तियों के शिल्प निष्पादन पर काम करने वाली टीम का हिस्सा थे।
इस प्रदर्शनी का पूर्वावलोकन मुंबई गैलरी वीकेंड के दौरान आठ से 11 जनवरी तक होगा। यह गैलरी मास्कारा में 12 जनवरी से 28 फरवरी तक प्रदर्शित होगी।
भाषा
बाकोलिया रवि कांत

Facebook


