विश्व बाल दिवस के मौके पर गांधी मंडप होगा नीला रोशनी से सराबोर
विश्व बाल दिवस के मौके पर गांधी मंडप होगा नीला रोशनी से सराबोर
गुवाहाटी, 17 नवंबर (भाषा) विश्व बाल दिवस के मौके पर देश और दुनिया की कई इमारतों के साथ ही 20 नवंबर को यहां स्थित गांधी मंडप भी नीली रोशनी से सराबोर होगा। यह यूनिसेफ के ‘ गो ब्लू अभियान ‘ का हिस्सा है।
यूनिसेफ-असम के प्रवक्ता ने मंगलवार को बताया कि इस अभियान का मकसद बाल अधिकारों को लेकर जागरूकता फैलाना और कोविड-19 प्रभावित बच्चों की जिंदगियों पर पड़े असर को रेखांकित करना है।
प्रवक्ता ने बताया कि 20 नवंबर को विश्व बाल दिवस के मौके पर राष्ट्रपति भवन, कुतुब मीनार, इंडिया गेट, गेट वे ऑफ इंडिया समेत देशभर की कई इमारतें नीली रोशनी से सराबोर होंगी।
यूनिसेफ और गुवाहाटी महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) 20 नवंबर को गांधी मंडप को भी नीली रोशनी से सराबोर करने के लिए साथ आए हैं। इस बाबत फैसला दोनों संगठनों की मंगलवार को हुई बैठक में किया गया है।
गांधी मंडप सारनिया पर्वत पर स्थित है और यह एक संग्रहालय है जो राष्ट्रपिता को समर्पित है। वह 1921 में गुवाहाटी की यात्रा पर आए थे।
प्रवक्ता ने बताया कि असम के गुवाहाटी विकास विभाग के मंत्री सिद्धार्थ भट्टाचार्य और जीएमडीए के सीईओ उमानंद डोले 20 नवंबर को शाम पांच बजे गांधी मंडप में मौजूद रहेंगे।
कार्यक्रम में कई जिलों के बच्चे भी शिरकत करेंगे।
भाषा
नोमान मनीषा
मनीषा

Facebook



