असम में तीन करोड़ रुपये मूल्य का गांजा जब्त, दो लोग गिरफ्तार
असम में तीन करोड़ रुपये मूल्य का गांजा जब्त, दो लोग गिरफ्तार
गुवाहाटी, चार नवंबर (भाषा) असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने मंगलवार को कहा कि उदलगुरी जिले में लगभग 310 किलोग्राम गांजा जब्त किया गया है और इस सिलसिले में दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है।
उन्होंने बताया कि जब्त किए गए मादक पदार्थ की कीमत लगभग तीन करोड़ रुपये है।
शर्मा ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘लगभग तीन करोड़ रुपये मूल्य का 309.78 किलोग्राम गांजा जब्त करने के लिए मजबत पुलिस को बधाई। इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है।’’
भाषा सुरभि राजकुमार
राजकुमार

Facebook



