जनता को महंगाई से राहत! प्रदेश में 500 रुपए में मिलेगा गैस सिलेंडर, सीएम ने की घोषणा, इस माह से होंगे वितरित
Gas cylinder will be available for Rs 500 in Rajasthan : CM लोगों को एक हजार 50 रुपए का घरेलू रसोई गैस सिलेंडर 500 रुपए में देंगे।
Gas Cylinder Rate Hike Latest News
Gas cylinder will be available for Rs 500 in Rajasthan : जयपुर। इस समस राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा राजस्थान में चल रही है। राहुल गांधी प्रदेश के लोगों से रूबरू होते हुए आगें बढते जा रहे है। राहुल के साथ कई दिग्गज नेता साथ चल रहे हैं। राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा सोमवार को दौसा से अलवर जिले में प्रवेश कर गई है। पांच दिन दौसा जिले में रहने के बाद आज राजगढ़ से अलवर में एंटर हुई। अलवर सीमा पर स्वागत में रेड कार्पेट बिछाया गया। अब मालाखेड़ा में राहुल गांधी की जनसभा हो रही है। बड़ी संख्या में लोग पहुंचे हैं।
राजस्थान में 500 रुपए में मिलेगा गैस सिलेंडर – Gas cylinder will be available for Rs 500 in Rajasthan
Gas cylinder will be available for Rs 500 in Rajasthan : इसी बीच सभा को संबोधित करते हुए सीएम अशोक गहलोत ने प्रदेश की जनता के लिए बडी घोषणा कर दी है। सीएम ने कहा कि हम एक कैटेगरी बना रहे हैं। इस कैटेगरी के लोगों को एक हजार 50 रुपए का घरेलू रसोई गैस सिलेंडर 500 रुपए में देंगे। सिलेंडर अप्रैल से राज्य में मिलेगा। अगले महीने हम बजट पेश करेंगे, उसमें रसोई से महंगाई का बोझ कम करने के लिए किट बांटने की योजना लाएंगे।
Gas cylinder will be available for Rs 500 in Rajasthan : उन्होंने कहा- पहले इनकम टैक्स, ईडी से लोग डरते थे, अब ये खुद डरे हुए हैं। देश में लोकतंत्र की जड़ें कमजोर हो गई है। राहुल गांधी एक मकसद लेकर चले हैं। आजादी के बाद यह पहली भारत जोड़ो यात्रा है। पूरा देश महंगाई, बेरोजगारी से त्रस्त है। ERCP को हम किसी भी हालत में बंद नहीं करेंगे। इसे राष्ट्रीय योजना का दर्ज दिलाने के लिए हमारी लड़ाई जारी रहेगी।
सचिन पायलट ने भी किया जनता को संबोधित – Gas cylinder will be available for Rs 500 in Rajasthan
सचिन पायलट ने कहा, राहुल गांधी की यात्रा जिस संकल्प के साथ चली है,उसे मैं सलाम करता हूं। यात्रा ने जोड़ने का काम किया है। कुछ लोगों को यह यात्रा रास नहीं आ रही है। चार दिसंबर को कमलनाथ ने चुनौती दी थी, हमने स्वागत किया। राजस्थान में स्वागत के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं।

Facebook



