गौरव गगोई के कथित पाकिस्तानी संबंधों की जांच केंद्रीय एजेंसी को सौंपी जाएगी: हिमंत

गौरव गगोई के कथित पाकिस्तानी संबंधों की जांच केंद्रीय एजेंसी को सौंपी जाएगी: हिमंत

गौरव गगोई के कथित पाकिस्तानी संबंधों की जांच केंद्रीय एजेंसी को सौंपी जाएगी: हिमंत
Modified Date: December 13, 2025 / 12:38 am IST
Published Date: December 13, 2025 12:38 am IST

गुवाहाटी, 12 दिसंबर (भाषा) असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने शुक्रवार को कहा कि कांग्रेस नेता गौरव गोगोई और उनकी पत्नी के पाकिस्तान से कथित संबंधों की जांच केंद्रीय एजेंसी को सौंपी जाएगी।

राज्य सरकार ने शर्मा द्वारा दंपति पर लगाए गए आरोपों की जांच के लिए एक विशेष जांच समिति (एसआईटी) का गठन किया था। एसआईटी ने 10 सितंबर को एक रिपोर्ट सौंपी थी।

मुख्यमंत्री ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा, ‘‘जब एसआईटी ने जुबिन गर्ग की मौत से संबंधित मामले में आरोपपत्र दाखिल कर दिया है, तो हम गौरव गोगोई के मामले की ओर बढ़ेंगे।’’

 ⁠

उन्होंने कहा कि एक बार जुबिन से संबंधित मामला सुलझ जाए और नियमित सुनवाई के लिए आगे बढ़े, तो ‘‘हम इस महीने के अंत तक या अगले महीने तक कुछ दस्तावेज साझा करेंगे।’’

शर्मा ने कहा, ‘‘मामला आगे की जांच के लिए केंद्रीय एजेंसी को भेजा जाएगा। इतने जटिल मामले में केवल असम एसआईटी के लिए सभी पहलुओं की जांच करना और उन्हें उजागर करना संभव नहीं होगा।’’

भाषा नेत्रपाल

नेत्रपाल


लेखक के बारे में