गौतमबुद्ध नगर : सड़क हादसे में एक मेडिकल छात्रा की मौत, दो अन्य घायल

गौतमबुद्ध नगर : सड़क हादसे में एक मेडिकल छात्रा की मौत, दो अन्य घायल

गौतमबुद्ध नगर : सड़क हादसे में एक मेडिकल छात्रा की मौत, दो अन्य घायल
Modified Date: March 12, 2023 / 06:02 am IST
Published Date: March 12, 2023 12:53 am IST

नोएडा: गौतमबुद्ध जिले के दनकौर थाना क्षेत्र में शुक्रवार शाम को हुए एक सड़क हादसे में घायल तीन मेडिकल छात्राओं में से एक की शनिवार तड़के इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। दनकौर थाना के प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र स्थित एक निजी विश्वविद्यालय से एमबीबीएस की पढ़ाई कर रही याशिका, तलबिया और तनिष्का शुक्रवार शाम को नॉलेज पार्क से विश्वविद्यालय की ओर जा रही थीं।

Read More: 12 मार्च का राशिफल: इन 5 राशियों पर होगी सूर्यदेव की कृपा, मिलेगा सुखद समाचार 

उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय के पास उनकी कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। सिंह ने बताया कि हादसे में तीनों छात्राएं व चालक गंभीर रूप से घायल हो गए; उन्हें उपचार के लिए ग्रेटर नोएडा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां आज तड़के तलबिया की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि पुलिस घटना की जांच कर रही है। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना में घायल दो छात्राओं की हालत नाजुक बनी हुई है।

 ⁠

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक


लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।