Gaya Accident News: दर्दनाक हादसा… चलती बस से सिर बाहर करना पड़ा महंगा, धड़ से अलग हुई खोपड़ी, यात्रियों में मचा हड़कंप
Gaya Accident News: दर्दनाक हादसा... चलती बस से सिर बाहर करना पड़ा महंगा, धड़ से अलग हुई खोपड़ी, यात्रियों में मचा हड़कंप
Gaya Accident News
बिहार। Gaya Accident News: बिहार के गया से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। जहां चलती बस की खिड़की से उलटी के लिए सिर निकलना एक महिला के लिए मौत का सबब बन गया और सिर धड़ से अलग हो गया। गया जिले में यात्री बस में सफर कर रही महिला ने उलटी आने पर सिर खिड़की से बाहर निकाला तो उसका सिर धड़ से अलग हो गया। इस घटना के बाद से बस में सवार यात्रियों में हड़कंप मच गया। जिसके बाद सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई।
दरअसल, इलाज कराने गया जा रही 48 सुमिन्ता देवी गोह से गया की तरफ जा रही यात्री बस में सवार थी। बस जैसे ही पंचानपुर बाजार पहुंची महिला यात्री को उल्टी आई। महिला ने खिड़की से जैसे ही सिर बाहर निकाला उसी समय गया की ओर से आ रहे भारी वाहन ने महिला के सिर में जोरदार टक्कर मार दी। महिला का सिर धड़ से अलग हो सड़क पर गिर गया और शरीर बस के अंदर। जिसके बाद बस में अफरातफरी मच गई।
Gaya Accident News: इस घटना के बाद महिला की मौके पर ही मौत हो गई। महिला की पहचान अरवल जिला के ओझा बिगहा निवासी रामरूप महतो की 48 वर्षीय पत्नी सुमिन्ता देवी के रूप में हुई है। वहीं बस पर सवार सभी यात्री नीचे उतर गए। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पंचानपुर थाना की पुलिस और डायल 112 की टीम कड़ी मशक्कत से महिला के शरीर को बस से बाहर निकाला। जिसके बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया।

Facebook



