Israel Hamas War : इजरायली एयर स्ट्राइक से थर्राई गाजा पट्टी, मंत्री और ब्रिगेडियर समेत 200 की मौत
इजरायली एयर स्ट्राइक से थर्राई गाजा पट्टी, Gaza Strip shaken by Israeli air strike, 200 killed including minister and brigadier
नई दिल्लीः Israel Hamas War गाजा पट्टी में इजरायली सेना ने एक बार फिर हमला बोला है। मंगलवार (18 मार्च) को सुबह हुए इजरायली एयर स्ट्राइक से पूरी गाजा पट्टी थर्रा गई। इस हवाई हमले में 200 लोगों की मौत हो गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक मारे गए लोगों में हमास के मंत्री और ब्रिगेडियर शामिल है। इजरायली सेना ने कहा कि वह गाजा में हमास कमांडरों को ढेर करने के साथ उनके आतंकी अड्डों को भी निशाना बनाता रहेगा। सेना ने कहा कि जब तक जरूरत होगी तब तक हमले जारी रहेंगे और हवाई हमलों से आगे भी अभियान का विस्तार किया जाएगा।
19 जनवरी को हुआ था समझौता
Israel Hamas War हमास और इजरायल के बीच इस साल 19 जनवरी को युद्धविराम समझौता हुआ था। इस दौरान फैसला लिया गया था कि दोनों तरफ से लड़ाई बंद हो जाएगी। अब इस समझौते को आगे बढ़ाने लेकर दोनों में मतभेद हैं। इस बीच हिंसा फिर से शुरू हो गई है। इजराइल ने हमास के खिलाफ सैन्य बल बढ़ाने की भी बात कही है।
अक्टूबर, 2023 से चल रही लड़ाई
इजरायल और हमास में अक्टूबर, 2023 से लड़ाई चल रही है। 17 महीने से चल रहे युद्ध को रोकने के लिए जनवरी में संघर्ष विराम हुआ। इस समझौते में इजरायल ने 2,000 फिलिस्तीनी कैदियों को छोड़ा और बदले में हमास ने दर्जनों इजरायली बंधकों को रिहा किया। इससे क्षेत्र में अमन की उम्मीद बंधी लेकिन अब ये फिर टूट रही है।

Facebook



