गहलोत ने बालोतरा घटना पर दुख व्यक्त किया

गहलोत ने बालोतरा घटना पर दुख व्यक्त किया

गहलोत ने बालोतरा घटना पर दुख व्यक्त किया
Modified Date: April 9, 2023 / 08:55 pm IST
Published Date: April 9, 2023 8:55 pm IST

जयपुर, नौ अप्रैल (भाषा) राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक महिला के साथ बलात्कार के बाद उसे आग के हवाले करने की घटना पर शोक जताते हुये कहा कि यह घटना बेहद दुखद है।

गहलोत ने रविवार को एक अस्पताल के बाहर संक्षिप्त वार्ता में कहा कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और ऐसे तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगे।

उन्होंने कहा कि ‘‘घटना बहुत दुखद घटना है.. किसी के परिवार में ऐसी घटना होना ही दुखद घटना होती है। हम सबको बहुत दुख है इस बात का … मैं समझता हूं कि समाज को भी आगे आना पड़ेगा.. इस प्रकार के तत्वों का सामाजिक बहिष्कार भी करे।’’

 ⁠

उन्होंने कहा कि अपराधियों को पकड़ने में सरकार की तरफ से कोई कमी नहीं रखी जा रही है। पूरा अभियान चला रखा है राजस्थान भर में हिस्ट्रीशीटर और गैंगस्टरों को गिरफ्तार कर रहे है।

उल्लेखनीय है कि तीस वर्षीय दलित महिला के साथ गत छह अप्रैल को शकूर खान नामक आरोपी ने उसके घर में कथित तौर पर उसके साथ बलात्कार किया और उस पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर उसे आग के हवाले कर दिया था। महिला की जोधपुर के एक अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई थी, जिसका पोस्टमार्टम के बाद रविवार को अंतिम संस्कार कर दिया गया।

गिरफ्तार आरोपी शकूर खान के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 302, 376, 326, 450 और अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है और जांच की जा रही है।

इस बीच, राजस्थान विधानसभा में प्रतिपक्ष के उपनेता सतीश पूनियां ने कानून व्यवस्था को लेकर कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि महिला अपराध में राजस्थान देश में एक नंबर पर है।

पूनिया ने आज भाजपा के तीन सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल के साथ पचपदरा पहुंचकर दलित पीड़ित परिवार के लोगों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी।

भाजपा नेता ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि पचपदरा में हुई दलित महिला के साथ दुष्कर्म और फिर हत्या की घटना झकझोर देने वाली है। उन्होंने कहा कि यह प्रदेश की विफल कानून व्यवस्था का परिणाम है कि आज प्रदेश की मातृशक्ति असुरक्षित है और अपराधियों के हौसलें बुलंद हैं।

उन्होंने राज्य सरकार से अपराधियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की।

डॉ. पूनियां ने आरोप लगाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कुर्सी बचाने के चक्कर में प्रदेश की जनता को भूल गए, महिला अपराध में राजस्थान देश में एक नंबर पर है।

एक बयान में पूनिया ने कहा कि गहलोत सरकार के आने बाद से राजस्थान में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं और महिलाओं के प्रति अपराध के मामले प्रदेश देश भर में पहले स्थान पर पहुंच गया है।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री गहलोत को अपनी कुर्सी बचानी आती है पर महिलाओं, बहन-बेटियों के प्रति अपराध रोकने में विफल हैं और पूरी पुलिस व्यवस्था को निर्बल कर दिया है।

भाषा कुंज रंजन

रंजन


लेखक के बारे में