गाजीपुर लैंडफिल की ऊंचाई 12 मीटर कम हुई: गंभीर

गाजीपुर लैंडफिल की ऊंचाई 12 मीटर कम हुई: गंभीर

  •  
  • Publish Date - January 3, 2021 / 09:56 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:45 PM IST

नयी दिल्ली, तीन जनवरी (भाषा) पूर्वी दिल्ली से भाजपा सांसद गौतम गंभीर ने दावा किया है कि गाजीपुर लैंडफिल साइट की ऊंचाई पिछले एक साल में किए गए निरंतर प्रयासों के कारण 12 मीटर कम हो गई है। गंभीर इस परियोजना से करीब से जुड़े हैं।

भाजपा सांसद ने कहा कि 2002 से गाजीपुर लैंडफिल साइट पर पूर्वी दिल्ली नगर निगम (ईडीएमसी) क्षेत्रों से उठाए गए कचरे को जमा किया जाता है और इसकी ऊंचाई 65 मीटर तक पहुंच गई थी।

उन्होंने कहा, ‘पूर्वी दिल्ली का सांसद बनने के बाद पहले दिन से, मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता गाजीपुर लैंडफिल की ऊंचाई को कम करना है, जो इस निर्वाचन क्षेत्र के लोगों के लिए प्रदूषण और परेशानी का कारण है।’

उन्होंने कहा कि विभिन्न अधिकारियों के साथ मेरी कई बैठकें, मेरी सांसद निधि (एमपीलैड) से करोड़ों रुपये के उपयोग और ईडीएमसी द्वारा किए गए जबरदस्त प्रयासों से आखिरकार लैंडफिल की ऊंचाई को 12 मीटर कम करने में मदद मिली।

गौतम ने कहा, ‘लगभग डेढ़ साल के बाद हम आखिरकार अपनी कड़ी मेहनत के शुरुआती परिणामों को देख रहे हैं और कचरा पहाड़ कम हो रहा है। मैं पूर्वी दिल्ली के लोगों को बताना चाहूंगा कि यह सिर्फ शुरुआत है और हम तब तक हार नहीं मानेंगे जब तक हम इस विशाल कचरा को पूरी तरह से हटा नहीं देते।’

ईडीएमसी ने कचरे की खुदाई करके इसके निपटारे के लिए 15 ‘ट्रॉमेल’ मशीन तैनात किए हैं।

भाषा कृष्ण अविनाश

अविनाश